Ration Card List Saharanpur 2023, सहारनपुर राशन कार्ड सूची देखें

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का राशन कार्ड अब आप आसानी से ऑनलाइन ही देख सकते है। यंहा हमने खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से सहारन पुर राशन कार्ड लिस्ट चेक करने का तरीका बताया है। यदि आप भी राशन कार्ड ऑनलाइन सूची से निकालना चाहते है तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिये –

ऐसे देखे सहारनपुर राशन कार्ड लिस्ट 2023

  1. सबसे पहले fcs.up.gov.in वेबसाइड खोले
  2. होम पेज केराशन कार्ड की पात्रता सूची लिंक पर क्लिक करे
  3. अगले पेज में क्रमशः अपना जिला ,टाउन ब्लाक ,ग्रामपंचायत और राशन कार्ड का प्रकार चुने
  4. इतना करते ही आपके सामने कार्ड सूची खुल जायेगी
  5. इसमें से अपना राशन कार्ड खोज कर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे
  6. तो इस प्रकार आपका राशन कार्ड खुल जाएगा,इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – कृषक दुर्घटना बीमा योजना उत्तर प्रदेश

Article Main Points

टॉपिक राशन कार्ड सूची
जिले का नाम सहारनपुर
ऑफिसियल पोर्टल fsc.up.gov.in
लिस्ट चेक करने का तरीका ऑनलाइन
राज्य उत्तर प्रदेश

 

 

 

सहारनपुर राशन कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको सहारनपुर राशन कार्ड सूची से सम्बंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है या कोई भी समस्या आ रही है तो अपने राशन वितरण क्षेत्रीय अधिकारी से संपर्क कर सकते है। इसी हेतु खाद्द एवं आपूर्ति विभाग ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जो नीचे दिया गया है –

  • 1800 1800 150
  • 1800 1800 1967

इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना

सहारनपुर में राशन कब तक मिलेगा?

मोदी सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2023 तक फ्री राशन वितरण करने की घोषणा की है. हालाँकि अब महीने में सिर्फ एक बार फ्री और एक बार पैसे देकर राशन मिलेगा.

कैसे मिलेगा फ्री राशन?

इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सर्वप्रथम राशन कार्ड धारक को फिंगर प्रिंट स्कैनर के ऊपर बांये या दांये हात अंगुली रखना पड़ता है  धारक को एक पर्ची मिलती है जिसको राशन लेते समय दिखाना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें – ग्राम पंचायत वृद्धा पेंशन लिस्ट UP

सहारनपुर राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज –

दस्तावेज – आधार कार्ड, पैनकार्ड ,बैंक पासबुक, आय प्रमाण पात्र ,बिजली का बिल ,गैस कनेक्शन मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी , आवेदक उत्तरप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप आवेदन बहुत आसानी से कर सकते है। तो सबसे पहले आप नजदीकी जन सेवाकेंद्र या CSC सेंटर पर जाकर up राशन कार्ड अप्लीकेशन भरना होगा या भरवाना होगा जिससे ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें – नरेगा का पेमेंट देखना है, 2023 तो ये करें काम

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

One thought on “Ration Card List Saharanpur 2023, सहारनपुर राशन कार्ड सूची देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *