इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना 2023 राजस्थान

राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022–23 के बजट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की थी की राज्य के शहरों को भी महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जोड़ा जाएगा. इसी घोषणा के सन्दर्भ में राज्य में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया है, इस योजना के तहत अब शहरी ईलाको में 100 दिवस का निश्चितरोजगार दिया जाएगा। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी आगे बताई जा रही है –

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना 2023 –

अब शहरी रोजगार भी, के संदर्भ में इस योजना की शुरुआत की गई है और इस योजना के माध्यम से लोगो को अब शहरों में भी रोजगार दिया जाएगा। शहरों में इस योजना के माध्यम से 125 दिवस का रोजगार प्रतिदिन दिया जाएगा।

योजना का नाम इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना 2023
योजना की शुरुआत जून 2023, राजस्थान सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थी राजस्थान के शहरी ईलाकों के लोग
योजना का उद्देश्य शहरो में 125 दिवस का रोजगार देना
योजना में आवेदन ऑनलाइन
योजना की वेबसाइट irgyurban.rajasthan.gov.in

Also Read: स्टेट बैंक पशु पालन लोन स्कीम

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की पात्रता –

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की पात्रता निम्न इस प्रकार है –

  • इसके लिए आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है।
  • इस योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से 60 तक होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के परिवार में किसी के नौकरी नही होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर करना जरुरी है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में आवेदन कैसे करें?

शहरी रोजगार योजना में आवेदन करने हेतु इस तरह से आवेदन करना होता है।

  • इसके लिए सबसे पहले योजना की इस वेबसाइट पर आना होता है।
  • इस पोर्टल पर आने के बाद यहाँ पर एक आप्शन कार्य हेतु आवेदन पर आना होता है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाता है, इस पेज पर आपको यहाँ पर अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना होता है और आगे Proceed करना होता है।
  • जन आधार कार्ड नंबर डालने के बाद यहाँ पर एक और आप्शन मिलता है जिसमे जन आधार के अनुसार पुरे परिवार की स्तिथि खुल के आ जाती है।
  • इसके बाद परिवार की डिटेल के साथ ही एक फॉर्म खुल जाता है जिसमे कुछ जानकारी भरनी होती है।

यह जानकारी भरने के बाद ही ऑनलाइन एक जॉब कार्ड बन जाता है। इस जॉब कार्ड के बनने के बाद उसकी प्रिंट ले ले और उसको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में जमा करवा दे। इसके बाद आगे की कार्यवाही हेतु ग्राम पंचायत अपने स्तर पर काम करती है और समय–समय पर जरुरत के हिसाब से मजदूरों को रोजगार के अवसर देती है। पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद एक जॉब कार्ड बनता है जिसमे आवेदन हेतु कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत होती है।

अगर किसी के पास जन आधार कार्ड नही है तो उसको सबसे पहले अपना जन आधार कार्ड बनवाना चाहिए. उसके बाद ही इस योजना में आवेदन करने के लिए वो पात्र हो जाता है. इसके बाद जन आधार कार्ड में सभी परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नंबर भी जोड़ने चाहिए.

Also Read: किसान कर्ज माफी की ताजा खबर

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना हेतु जरुरी दस्तावेज –

इस योजना में आवेदन हेतु कुछ जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है :

  • आधार कार्ड ( परिवार के उन सदस्यों का जो इस योजना से जुड़ना चाहते है )
  • जन आधार कार्ड जिसमे आवेद के परिवार के सभी सदस्यों का नाम हो।
  • बैंक की पासबुक
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जॉब कार्ड

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के लाभ और विशेषताएं –

इस योजना की विशेषताएं और इस योजना के लाभ कुछ इस प्रकार है।

  • ग्रामीण ईलाकों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी लोगो को निश्चित 125 दिवस का रोजगार देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के तहत नगर पालिका के अलावा राज्य के सभी शहरों को जोड़ा जाएगा।
  • इस योजना में 18 से 60 वर्ष तक का कोई भी नागरिक जुड़ सकता है।
  • योजना के तहत मिलने वाले रोजगार हेतु महिला और पुरुष दोनों योग्य है।
  • योजना के तहत 15 दिवस का एक सप्ताह होता है जिसके तहत कोई नागरिक रोजगार पा सकते है।
  • एक सप्ताह पूरा होने के 15 दिन के बाद पैसे प्रार्थी के खाते में आ जातें है।
  • योजना के तहत योग्यता के अनुसार अकुशल श्रमिक को 259 रुपए, अर्द्धकुशल को 271, कुशल को 283 और उच्च कुशल श्रमिक को 333 रुपए न्यूनतम मजदूरी मिलेगी।
  • योजना का लाभ देने हेतु आवेदक को ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होता है।

Also Read: 1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में मिलने वाला काम –

इस योजना के तहत अगर कोई नागरिक आवेदक करता है तो उसे अपनी योग्यता और कुशलता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाता है। हालांकि इसमें कुछ कार्य ऐसे जो पूर्व निर्धारित है जैसे :

  • शहरी ईलाको में वृक्षारोपण करना।
  • उद्यान से सम्बंधित रख-रखाव और उनकी देखभाल करना।
  • रोड, फूटपाथ इत्यादि की निगरानी करना और उनकी देखभाल करना।
  • नर्सरी के पेड़ पोधो को तैयार करने का कार्य करना।
  • तालाब, नाडी या बावड़ी इत्यादि से मिट्टी निकालना और उनका रखरखाव करना।
  • जल संरक्षण का कार्य करना।
  • सेवा सम्बंधित कार्य।
  • सडकों के पास साफ़ सफाई रखना इत्यादि कुछ प्रमुख कार्य है।

आवेदन के 15 दिन में रोजगार मिलेगा

अगर कोई आवेदनकर्ता इस योजना में आवेदन करता है तो वो इस योजना के तहत आवेदन करने के केवल 15 दिन बाद ही रोजगार पाने का हक़दार हो जाएगा। आवेदन करने के 15 दिन बाद रोजगार हेतु नाम का चुनाव होता है और उसके बाद आवेदनकर्ता को रोजगार दिया जाता है।

आवेदनकर्ता या योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थीं को रोजगार उसकी कुशलता और योग्यता के अनुसार दिया जाता है।

सवाल-जवाब ( FAQ )

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत कितने दिन का रोजगार दिया जाएगा?

इस योजना के तहत कुल 125 दिवस का रोजगार दिया जाएगा।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की शुरुआत कब की गई थी?

इस योजना की शुरुआत 12 जून 2022 को राजस्थान सरकार द्वारा की गई थी।

 

Also Read: ई श्रम कार्ड का पैसा कब आएगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top