मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन 2023

जैसा की आप जानते है मुद्रा लोन योजना में 50 हजार से 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के किसी भी बैंक से ले सकते है। मुद्रा लोन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साल 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति छोटे या बड़े व्यावसाय के लिए 10 लाख तक लोन ले सकते हैं । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दे रहे है जिन पर काल करके योजना से सम्बन्धित कोई भी परेशानी हल कर सकते है। इस लेख में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 तक की सभी जानकारी को साझा करेंगे –

मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर –

सरकार ने क्रेडिट प्राप्त करने वाले लोगो की सहायता के लिए, जिन्होंने पहले से ही मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन किया है। उनके लिए टोल फ्री सहायत नंबर शुरू किया है –

  1. 18001801111
  2. 1800110001

मुद्रा टोल फ्री नम्बर

इसे भी पढ़े – किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया तो क्या करें

राज्यवार मुद्रा योजना हेल्पलाइन नंबर लिस्ट 

राज्य फोन नंबर
महाराष्ट्र 18001022636
अंडमान और निकोबार 18003454545
दमन और दीप 18002338894
दादरा नगर हवेली 18002338944
असम 18003453988
अरुणांचल प्रदेश 18003453988
उत्तर प्रदेश 18001027788
बिहार 18003456195
आंध्रप्रदेश 18004251525
गुजरात 18002338944
गोवा 18002333202
हिमाचल प्रदेश 18001802222
हरियाणा 18001802222
झारखंड 18003456576
जम्मू और कश्मीर 18001807087
केरल 180042511222
कर्नाटक 180042597777
 चंडीगढ़ 18001804383
उत्तराखंड 18001804167
राजस्थान 18001806546
पंजाब 18001802222
मध्य प्रदेश 18002334035
दिल्ली के NCT 18001800124

इसे भी पढ़े – UP किसान दुर्घटना बीमा योजना के नियम

Pradhan Mantri mudra loan yojna 2023 के मुख्य बिंदु –

  • pradhan mantri mudra loan yojna अप्रैल, 2015 में सुरु की गयी।
  • इस योजना के तहत कोई भी व्यापारी 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते है।
  • लोन मुद्रा योजना वित्त मंत्रालय की तरफ से 20,000 करोड़ का बजट बनाया गया है
  • सरकार नें लोन लेने वालो के सुभिदा के लिए नेशनल टोल फ्री नंबर 18001801111 , 1800110001जारी किया गया है
  • मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइड mudra.org.in है।

मुद्रा लोन योजना के प्रकार –

इस योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाते है

  1. शिशु
  2. किशोर
  3. तरुण

शिशु के लिए लोन -शिशु लोन में 50 हजार तक का लोन लिया जाता है 5 वर्ष की पुनर्भुगतान अवधि तथा 10 %से 12% तक सालाना ब्याज दर है।

किशोर -किशोर भाई बहन 50 हजार से 5 लाख तक का लोन अपनी पढाई के लिए ले सकता है व्याज की दर लोन देने वाली संस्था के आधार पर होती है।

तरुण – तरुण भाइयो -बहनों के लिए 5 लाख से अधिक एवं 10 लाख तक का लोन ले सकते है। व्याज की दर और भुगतान की अवधि योजना और आवेदक के क्रेडिट रिकार्ड पर निर्भर है।

इसे भी पढ़े – सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा? 

सवाल जबाब (FAQ) –

Q : मुद्रा लोन लेने के लिए कहाँ पर अप्लाई करना होगा?

Ans : किसी भी बैंक में

Q : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मुख्या रूप से किसके लिए प्रारंभ की गयी है?

Ans : स्वतंत्र उद्दमियो के लिए

Q: मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइड कौन सी है

Ans: www.mudra.org.in योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है.

 

इसे भी पढ़े – नरेगा का पेमेंट कैसे देखें 2023

1 thought on “मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top