मोदी सरकार का मोबाइल नंबर, संपर्क सूत्र आधिकारिक कार्यालय

अगर आप प्रधानमंत्री जी तक किसी प्रकार के सुझाव या अपनी समस्या-शिकायत पहुँचाने के लिए मोबाइल नंबर या संपर्क सूत्र दी डिटेल जानना चाहते हैं, तो इस लेख में हमारे साथ बने रहिये –

मोदी सरकार का मोबाइल नंबर –

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी जो पिछले 9 सालों से (2014-2023) तक और मौजूदा प्रधानमंत्री है. वे सभी देशवासी से समस्याएँ तथा व्यवसाय के बारे में बात करने के लिए उत्सुक रहते हैं। मोदी सरकार द्वारा बीते सालो में कई सारी योजनाओं की शुरुआत की गयी है, जिनसे जुड़ी समस्या या सुझाव बताने के लिए नीचे बताये गए नंबर या इमेल पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी/पीएम कार्यालय संपर्क सूत्र –

pmo helpline number- +911800110031

प्रधानमंत्री मोदी संपर्क नम्बर- +911123012312

अन्य शिकायत नंबर- +911123018939

PMo office number – +911123012312

PMO office fax नम्बर – +911123016857

इन सब के अलावा आप प्रधानमन्त्री के पास चिट्ठी भेजकर भी संपर्क कर सकते है आप वेब इन्फार्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नयी दिल्ली, पिन 110011 पर चिठ्ठी भेज सकते है यह सीधे प्रधानमंत्री के कार्यालय पंहुचेगी।यदि आपने प्रधानमंत्री को संबोधित कर लिखा है तो चिठ्ठी उन तक पहुंचा दी जायेगी।

यह भी पढ़ें – ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें

पीएम मोदी की ई-मेल ID 

प्रधानमंत्री का कामकाज प्रधानमंत्री ऑफिस यानी PMO से चलता है यदि आपको प्रधानमंत्री ईमेल के जरिए संपर्क करना है तो pmo की आईडी [email protected] है।

 

नोट: यदि आप प्रधानमंत्री जी का पर्सनल मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं तो यहाँ आपको वो नहीं मिल पायेगा. क्योंकि प्राइवेट नंबर, पब्लिक को नहीं दिया जा सकता.

हालाँकि प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ हेल्पलाइन व ईमेल आईडी की डिटेल अधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए हैं. इनसे आप अपनी समस्याओं या सुझावों को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें –  किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2023, देखें अपना नाम

1 thought on “मोदी सरकार का मोबाइल नंबर, संपर्क सूत्र आधिकारिक कार्यालय”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top