₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023 | 15वीं किस्त चेक करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करोड़ों किसानों को मिल रहा है। 15 नवम्बर को उनके खाते में एक और 2000 रुपये की किस्त भेजी गयी है. या पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त होगी, अगर आपको नहीं पता कि ये वाली ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?, तो यहाँ हमने आपको पीएम किसान पोर्टल पर लाभार्थियों के पैसे चेक करने की जानकारी दी है –

₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023 (15th Installment) –

  • पीएम किसान ₹ 2000 की किस्त देखने के लिए आप pmkisan.gov.in पोर्टल खोलें
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know Your Status पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अगेल पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व कैप्चा कोड भरकर Get data पर क्लिक करें
  • अगले पेज में आपको लाभार्थी के पीएम किसान योजना की भेजी गयी  ₹ 2000 की किस्तें दिखाई पड़ेंगी
  • इसमें eKYC status भी दिखाई देगा, अगर वो no है तो आपको किस्त मिलने में समस्या होगी. यह समस्या दूर करने के लिए आप इस लिंक पर जाएँ

₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लेटेस्ट अपडेट –

  • नवम्बर माह की 15 तारीख को पीएम किसान की 2000 रुपये क़िस्त खाते में भेजी गयी है
  • अब तक पीएम किसान की 15 किस्तें, लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी गयी हैं।
  • 15 वीं किस्त में 8 करोंड़ से जादा किसानों को पैसे भेजे गए हैं
  • pm kisan का पैसा पाने के लिए अब ekyc करवाना अनिवार्य है।
  • यदि आपको पीएम किसान अकाउंट से जुड़ी कोई समस्या है तो अपने तहसील में पीएम किसान कैम्प पर आवेदन में सुधार या निस्तारण हेतु पहुँच सकते हैं.
  • ऑनलाइन KYC इस विडियो के अनुसार भी कर सकते हैं –

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

  1. सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें।
  2. अब Farmers Corner के Beneficiary List बॉक्स पर क्लिक करें।
  3. नए पेज में क्रमशः अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत का नाम चुने।
  4. अब नीचे दिए गए Get Report बटन पर क्लिक करें।
  5. इतना करते ही आपको लाभार्थी किसानों की सूची दिख जायेगी।

विस्तार से देखें लाभार्थियों की सूची देखने की जानकारी नीचे –

स्टेप 1 – पीएम किसान के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलें। यह पीएम किसान सम्मान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है।

स्टेप 2 – Farmers Corner के Beneficiary List बॉक्स पर क्लिक करें 

ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर्स कार्नर दिखेगा। यहाँ नए किसानों का पंजीकरण, पीएम किसान स्टेटस, किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म आदि से जुड़ी लिंक मिल जाती हैं। लेकिन चूँकि आपको पीएम किसान की लाभार्थी सूची देखनी है इसलिए Beneficiary List वाले बॉक्स पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें – पी एम किसान योजना बेनिफिट स्टेटस चेक करें

स्टेप 3 – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट पेज में अपनी डिटेल भरें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें?

बेनेफिसिअरी लिस्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। इसमें आपको क्रमशः ये डिटेल चुननी है –

  1. अपना राज्य (State)
  2. जिला (District)
  3. तहसील (Sub-District)
  4. ब्लाक (Block)
  5. ग्राम पंचायत (Village)

स्टेप 4 – Get Report बटन पर क्लिक करें

अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत का नाम चुनकर गेट रिपोर्ट बटन पर क्लिक करते ही आपको आपके ग्राम पंचायत में जितने भी पीएम किसान के लाभार्थी लोग हैं उनकी लिस्ट खुल जायेगी।

पीएम किसान की इस लिस्ट में लाभार्थी किसानों के नाम व कुल संख्या का पता लग जाएगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का पैसा कैसे चेक करें?

10 thoughts on “₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023 | 15वीं किस्त चेक करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top