100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा, देखें रिटर्न

अगर आप अपने पैसे FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (सावधि जमा) स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में भी इस तरह के प्रश्न जरूर आते होंगे. इस लेख में हम आपको एफडी की वर्तमान ब्याज दरों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. FD में पैसे डालने से पहले आपके पास इससे जुड़ी सभी जानकारियां अवश्य होनी चाहिए. फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ग्राहकों को सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है. यही कारण है कि कई सारे लोग आज भी म्यूच्यूअल फंड और शेयर मार्केट जैसे ऑप्शंस को छोड़कर FD में निवेश करना पसंद करते हैं. 100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा, यह कई कारकों पर निर्भर करता है. इस लेख में हम आपको उन्हें सभी कारकों के बारे में जानकारी देंगे. लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी जान सकते हैं कि आपके पैसे पर कितने समय में कितना रिटर्न मिलेगा –

100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा –

अगर आप 100000 रूपये एफडी में निवेश करते हैं, तो 1 साल में मिलने वाला ब्याज बैंक के ब्याज दर पर निर्भर करता है. अलग-अलग बैंकों की FD ब्याज दरें अलग-अलग है. मान लीजिए आपने जिस बैंक में निवेश किया है वह FD पर 7% वार्षिक ब्याज देती है. ऐसे में आपको 1 लाख पर 1 साल में 7000 रूपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह कुल ब्याज सहित 1,07,000 रूपये रिटर्न मिलेंगे.

ब्याज कितना मिलेगा यह जानने का एक आसान फार्मूला है :-

साधारण ब्याज = (मूलधन×समय×दर)÷100

अब अगर मूलधन 100000, समय 1 वर्ष और ब्याज दर 7% है तो,

साधारण ब्याज = (100000×1×7)÷100 = 700000÷100 = 7000 रूपये

इसी तरह अगर ब्याज दर 8% है, तो 100000 की एफडी पर एक साल में 8000 ब्याज मिलेगा.

Note : यहां जो हमने ब्याज बताया है उसकी गणना साधारण ब्याज दर के हिसाब से की गई है. लेकिन अगर आप 1 साल से अधिक अवधि के लिए एफडी करते हैं, तो चक्रवृद्धि ब्याज दर के आधार पर गणना की जाएगी. इसका मतलब है अगर एक साल में 1 लाख पर 7 हजार ब्याज मिल रहा है, तो दूसरे साल में 1,07,000 पर 7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा.

Also Read : एसबीआई एफडी ब्याज दरें 2023, इतने महीने पर मिलता है सबसे जादा रिटर्न

100000 की एफडी पर 2 साल में कितना ब्याज मिलेगा

2 साल का ब्याज निकालने के लिए हम चक्रवृद्धि ब्याज के फार्मूले का उपयोग करेंगे.

चक्रवृद्धि ब्याज = मूलधन{(1+ब्याज/100)समय-1}

यहां मूलधन 100000, ब्याज दर 7% तथा समय 2 वर्ष है. इसलिए फार्मूले का इस्तेमाल करते हुए, 100000 रूपये का 2 साल में चक्रवृद्धि ब्याज 14490 होगा. यानी 2 साल बाद आपको कुल 1,14,490 रूपये रिटर्न मिलेगा.

इस फार्मूले का इस्तेमाल करके आप इसी तरह 100000, 200000, 500000 आदि अमाउंट एफडी करने पर 1, 2, 5, 10 साल में कितना ब्याज मिलेगा, यह निकाल सकते हैं.

Also Read : 5 साल में कितना मिलेगा यदि पोस्ट ऑफिस में 10 हजार जमा करें तो देखें कैलकुलेशन

2023 में एफडी की नई ब्याज दरें क्या है –

देश के कुछ प्रमुख बैंकों की वार्षिक ब्याज दर निम्न प्रकार से है :-

  • State Bank of India – 7.1%
  • Ujjwal Small Finance Bank – 6.5%
  • IDFC First Bank – 6.6%
  • Federal Bank – 6.8%
  • Yes Bank – 7.25%
  • Indian Post Payment Bank – 7.7%
  • RBL Bank – 7%
  • Bandhan Bank – 7.25%
  • Utkarsh Small Finance Bank – 7.75%

Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

Frequently Asked Questions :

1.) 1 लाख रुपए FD करने पर एक साल में कितना ब्याज मिलेगा?

– यह बैंक द्वारा दिए जाने वाले ब्याज दर पर निर्भर करता है. अगर बैंक 7% वार्षिक ब्याज दर दे रही है, तो आपको 7000 रूपये ब्याज के रूप में मिलेंगे.

2.) एफडी में डाला गया पैसा कितने साल में डबल होगा?

– अगर वार्षिक ब्याज दर 7.5% है, तो आपका पैसा 9 साल 6 महीने में डबल हो जाएगा.

3.) 100000 की FD पर 2 साल में कितना ब्याज मिलता है?

– अगर ब्याज दर 7% वार्षिक है, तो 1 लाख पर दो साल में 14,490 रूपये का ब्याज मिलेगा.

 

Also Read : SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *