अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या क्या मिलेगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राजस्थान के 1.04 करोड़ परिवारों को निःशुल्क फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे. इस पैकेट में दाल, चीनी, नमक, तेल तथा विभिन्न तरह के मसाले दिए जाएंगे. अगर आप राजस्थान के निवासी हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. आगे हम आपको अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्या है? इसकी पात्रता, लाभ तथा रजिस्ट्रेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्या है

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने जनता के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. इन्हीं में से एक योजना है, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना. इस योजना का शुभारंभ 15 अगस्त 2023 को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ. इस योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित परिवारों को सरकार फूड पैकेट वितरित कर रही है. इस फूड पैकेट में लाभार्थी परिवारों को दाल, चीनी, नमक, रिफाइंड तेल और कई तरह के मसाले दिए जाएंगे.

इस योजना को लांच करते समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह इस योजना की शुरुआत गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं. यह योजना गरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने का काम करेगी. अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राज्य के एक करोड़ चार लाख परिवारों को हर महीने फ्री में फूड पैकेट वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. ये फूड पैकेट जन वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से दिए जाएंगे.

Also Read : फ्री मोबाइल योजना लिस्ट 2023, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या क्या मिलेगा, यहाँ देखें –

  1. चना दाल – 1 किलो 
  2. नमक – 1 किलो 
  3. चीनी – 1 किलो 
  4. सोयाबीन तेल – 1 लीटर 
  5. लाल मिर्च पाउडर – 100 ग्राम
  6. धनिया पाउडर – 100 ग्राम
  7. हल्दी पाउडर – 50 ग्राम

पात्रता :

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
  • परिवार का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में जुड़ा होना अनिवार्य है.
  • पात्र परिवार योजना का लाभ उठाने के लिए स्थायी महंगाई राहत कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
  • फूड पैकेट का वितरण PDS दुकानों के माध्यम से किया जाएगा.

Also Read : इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना 2023 राजस्थान

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 की मुख्य बातें :

  • Annapurna Food Packet का उद्देश्य राजस्थान के गरीब परिवारों को निःशुल्क फूड पैकेट प्रदान करना है.
  • यह योजना गरीब परिवारों को रसोई के खर्च से राहत देने का काम करेगी.
  • वर्तमान में इस फूड पैकेट में दाल, चीनी, नमक, तेल, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर दिए जा रहे हैं. भविष्य में और भी फूड आइटम्स जोड़े जा सकते हैं.
  • योजना के प्रत्येक फूड पैकेट की लागत ₹370 रखी गई है.
  • प्रत्येक फूड पैकेट के वितरण के लिए राशन डीलर को 10 रूपये कमीशन दिया जाएगा.
  • इस योजना का लाभ राजस्थान के लगभग 1.04 परिवारों के 5 करोड़ लोगों को मिलेगा.
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर सरकार अगले एक साल के अंदर 4704 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना रजिस्ट्रेशन

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके लिए आपका नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में जुड़ा होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन के लिए आप महंगाई राहत कैंप जा सकते हैं. जो लोग पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, उन्हें अब रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है.

 

दोस्तों आशा करता हूं अब आपको अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से जुड़ी सभी जानकारियां मिल गई होगी.

 

Also Read : इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचें

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *