यहाँ देखें Bhulekh प्रयागराज, उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी नकल 2023

उत्तर प्रदेश प्रयागराज भूलेख खतौनी नकल देखने के लिए आपको क्या करना है ,इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताई जा रही है। यंहा बताये गए तरीके से जिला प्रयागराज के अंतर्गत किसी भी जमीन मालिक की खतौनी ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते है। दोस्तों इस लेख के माध्यम से  भूलेख या भू नक्शा से सम्बंधित सभी जानकारी आपको दी जायेगी।

ऐसे देखे भूलेख उत्तर प्रदेश प्रयागराज खतौनी नकल

  • सबसे पहले यूपी भूलेख पोर्टल की वेबसाइड upbhulekh.gov.in खोले
  • होम पेज के “खतौनी अधिकार अभिलेख की नक़ल देखे”के विकल्प पर क्लिक करे
  • अब जिला वाले विकल्प में प्रयागराज सेलेक्ट करे जिसका जो तहसील है उसे चुने
  • अपने तहसील के अन्तर्गत अपना नाम चुने
  • अब सुविधानुसार खाता,खसरा/गाटा संख्या ,खातेदार का नाम या नामांतरण दिनांक का विकल्प चुने
  • इस प्रकार आप इन विकल्पों से प्रयागराज के किसी भी तहसील की भूलेख नकल देख पाएंगे

भूलेख उत्तर प्रदेश प्रयागराज

इसे भी पढ़ें – वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें?

भूलेख खतौनी निकालते समय इन बातो का रखे ध्यान –

  • जैसा की आप जानते है जिला प्रयागराज के सभी तहसील के अन्दर बहुत सारे ग्राम आते है तो खोजने की सुविधा हेतु आप वंहा दी गयी वर्णमाला तालिका का उपयोग भी कर सकते है।
  • खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजने पर बॉक्स में खसरा या गाटा संख्या भरकर उद्धरण देखे पर क्लिक करना होता है
  • खाता संख्या द्वारा खोजने पर बॉक्स में खाता संख्या भरकर उद्धरण देखे पर क्लिक करना होता है
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजने पर बॉक्स में खातेदार के नाम भरकर उद्धरण देखे पर क्लिक करना होता है
  • नामांतरण दिनांक से खोजने पर बॉक्स नामांतरण दिनांक भरकर उद्धरण देखे पर क्लिक करना होता है

प्रयागराज भूलेख पोर्टल पर आप इन विकल्पोकी मदद से भी खतौनी देख सकते है –

  • खसरा/गाटा संख्या द्वारा
  • खाता संख्या द्वारा
  • खातेदार के नाम द्वारा
  • नामांतरण दिनांक द्वारा

यह भी पढ़ें – दिव्यांग पेंशन कब आएगी?

यूपी प्रयागराज भूलेख खतौनी आनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करे ?

यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइड पर जाकर ऊपर दिए गए विकल्पों को चुनने के बाद आप जमीन मालिक की खतौनी नक़ल आनलाइन देख या डाऊनलोड कर सकते है।

प्रयागराज जिला में कितने तहसील है ?

प्रयागराज जिला में आठ राज्य है, इन आठो का भूलेख खतौनी आप ऊपर दिए गए तरीके सेदेख सकते है।

भूलेख खतौनी नक़ल से सबंद्धित कोई भी समस्याओं के लिए मोबाइल नंबर 

यदि आपको जमीनी कागजो में कोई त्रुटी मालूम पड़ती है तो 0522 2217155 नंबर पर अपने तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते है.

 

इसे पढ़ें – UP जमीन बैनामा की नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top