अगर आप बिहार राज्य के राशन डीलर हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. राशन वितरण करने वाले डीलर्स को समय-समय पर Bihar PDS Dealer Challan Download करके बैंक में जमा करना होता है. डीलर चलान डाउनलोड करने लिए अब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, इसे आप बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको घर बैठे बिहार PDS चलान डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे –
Bihar PDS Dealer Challan Download 2023 :
डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सरकार सभी सरकारी विभागों को डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में ‘एक देश एक राशनकार्ड’ योजना के तहत बिहार समेत पूरे देश में राशन वितरण की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. इसके लिए PDS दुकानों में E-POS मशीन लगाए गए हैं, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से में आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकता है.
राशन वितरण करने वाले डीलर्स को डीलर चलान बनवाना जरूरी होता है. पहले ये चलान ऑफलाइन बनाना जाता था, जिसमें कई बार कार्यालय के चक्कर भी लगाने पड़ते थे. लेकिन अब सरकार ने चलान डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन दे दी है. अब बिहार के डीलर्स PDS Dealer Challan ऑनलाइन Download करके इसे अपने बैंक में जमा कर सकते हैं. आगे हम आपको डीलर चलान डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आसान स्टेप्स में बताएंगे.
Also Read : बिहार ई निधि पोर्टल से अपना वेतन विवरण (सैलरी स्लिप) कैसे डाउनलोड करें
PDS Dealer Challan Online Download करने की पूरी प्रक्रिया :
Bihar PDS e-Challan डीलर चलान डाउनलोड करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं – पहला तरीका है By Unique Reference Number (URN) और दूसरा तरीका है By other Details (District, Panchayat, Block Year etc). आगे हम आपको दोनों तरीका एक-एक कर बताएंगे :-
- सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर आपको चलान डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें. अगर आपको ये ऑप्शन नहीं दिख रहा है सीधे इस लिंक पर क्लिक करें – Download E Challan.
- अब एक नया पेज खुलेगा. यहां सबसे पहले अपना Unique Reference Number भरें.
- अगर आपको URN Number याद नहीं है, तो अपना District, Block, Panchayat, Month, Year तथा Scheme सेलेक्ट करें.
- बस इतना करते ही आपका डीलर चलान स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे प्रिंटआउट निकालकर आप अपने बैंक में जमा कर सकते हैं.
Also Read : राशन कोटेदार का नाम कैसे चेक करें, ऑनलाइन देखने का तरीका 2023
बिहार डीलर चलान डाउनलोड करने का नया तरीका :
कई लोगों को ऊपर बताए गए तरीके से ई-चलान डाउनलोड करने में समस्या आ रही थी. इसी समस्या को देखते हुए हाल ही में बिहार सरकार ने Integrated Enabled Supply Chain Management – IAeSCM पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से अब डीलर चलान डाउनलोड करना और भी ज्यादा आसान हो गया है.
नए तरीके से Bihar PDS Dealer Challan Download करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आगे बढ़ें :-
- सबसे पहले IAeSCM पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scm.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर मेन्यू बार में Depot का ऑप्शन मिलेगा. इसे टैप करने के बाद Sub Menu में Dealer Challan के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इसमें Month, Year, District, DEPOT, FPS और SIO सेलेक्ट करें.
- बस इतना करते ही आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Dealer Challan खुल जाएगा.
- इसमें वितरित की गई गेहूं और चावल की कुल मात्रा तथा कीमत की पूरी जानकारी रहेगी.
- चलान डाउनलोड करने के लिए नीचे Print Dealer Challan पर क्लिक करें.
दोस्तों आशा करता हूं अब आपको Bihar PDS Dealer Challan Download करने के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.
Also Read : राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना, बिहार | यहाँ देखें ऑनलाइन