राशन कार्ड नाम लिस्ट एटा, उत्तर प्रदेश Ration Card List Etah 2023

यूपी के एटा जिले की नयी राशन कार्ड लिस्ट देखने या अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको क्या करना होगा? इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में बताई गयी है। कृपया नीचे बताये गए निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढ़े –

ऐसे देखें Etah Ration Card List 2023 –

  1. यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइड fcs.up.gov.in खोले
  2. अब होम पेज के “राशन कार्ड की पात्रता सूची”बटन पर क्लिक करे
  3. जिलो की सूची में से एटा जिले को चुने
  4. इसके बाद क्रमशः टाउन, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और राशन कार्ड प्रकार चुने
  5. इतना करते ही etah ration card list खुल जायेगी
  6. इस लिस्ट में अपना राशन कार्ड खोज लें

etah राशन कार्ड

इसे पढ़ें – यूपी श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

शहरी क्षेत्र के लोग कैसे देखे एटा राशन कार्ड नाम लिस्ट

  1. सबसे पहले fcs.up.gov.in पोर्टल खोलें
  2. “राशन कार्ड पात्रता सूची” बटन पर क्लिक करे
  3. सभी जिलो की लिस्ट में एटा जिला चुने
  4. अपने टाउन के नाम पर क्लिक करे
  5. अपने दूकानदार के नाम देखें
  6. अब पात्र गृहस्थी या अंत्योदय राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
  7. इतना करते ही आपके सामने दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डों की सूची खुल जायेगी
  8. इस लिस्ट में से अपना राशन कार्ड खोज लें

एटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए क्या है प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले fcs.up.gov.in पोर्टल खोले
  2. राशन कार्ड पात्रता सूची बटन पर क्लिक करें
  3. सभी जिलो की लिस्ट में एटा जिला चुने
  4. अब क्रमशः अपना ब्लाक ग्राम पंचायत दूकानदार के नाम खोलें
  5. पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय राशन कार्ड की कुल संख्या पर क्लिक करें
  6. इतना करते ही आपके सामने राशन कार्ड की सूची खुल जायेगी
  7. इसमे से अपना राशन कार्ड नाम के अनुसार खोज लें।

इसे पढ़ें – उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट

एटा राशन कार्ड नाम लिस्ट से अपना राशन कार्ड कैसे खोजें

सबसे पहले तो आपको लिस्ट में अपना राशन कार्ड खोजना पड़ेगा। इसके लिए आपके पास दो विकल्प है –

  1. अपने ब्राउजर के पेज सर्च फीचर का उपयोग करें
  2. लिस्ट में अपना नाम अपने आप ही खोजें

एटा राशन कार्ड सूची से अपना राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने के बाद बायीं तरफ दिए गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें। अब आपका राशन कार्ड अगले पेज पर खुल जाएगा।

एटा राशन कार्ड लिस्ट हेल्प लाइन नंबर

  • 1800 1800 150
  • 1800 1800 1967

एटा जिले में फ्री राशन कब तक मिलेगा

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मोदी सरकार दिसंबर 2022 तक फ्री राशन वितरित करेगी। इसमें प्रति यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिए जाने का नया नियम आया है. पहले 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल था.

 

इसे पढ़ें – विकलांग पेंशन लिस्ट  

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *