घरेलू गैस सिलेंडर कितने का है : घरेलू गैस सिलेंडर यानी LPG आज हर घर की बुनियादी जरूरत बन चुका है. पहले जहां केवल समाज के समृद्ध परिवारों के यहां ही गैस सिलेंडर इस्तेमाल होता था, वहीं उज्जवला योजना के बाद अत्यंत गरीब परिवार के घर भी गैस सिलेंडर पहुंच चुका है. गैस सिलेंडर का रेट समय-समय पर बदलते रहता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि वर्तमान में घरेलू सिलेंडर कितने का है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको बताएंगे कि यह किस राज्य में कितना सस्ता और कितना महंगा है.
घरेलू गैस सिलेंडर कितने का है? न्यू रेट 2023 :
गैस सिलेंडर की कीमत लम्बे समय से एक राजनीतिक मुद्दा रही है. मुद्दा हो भी क्यों न, आखिर ये हर किसी की जरूरत जो बन चुकी है. आज देश के ज्यादातर घरों में भोजन पकाने के लिए मुख्यत: LPG का इस्तेमाल होता है. ईंधन के रूप में LPG का इस्तेमाल अन्य ईंधन की तुलना में अधिक सुविधाजनक होता है.
हाल ही में गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये की बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1103 रूपये हो गया है. देश के अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत में 100 रूपये तक का अंतर हो सकता है. किस राज्य में घरेलू गैस सिलेंडर कितने का इसके बारे में विस्तृत जानकारी हम आगे आपको देंगे.
Also Read : LPG गैस प्राइस लेटेस्ट अपडेट: बजट 2023 से इतना हुआ सस्ता
गैस सिलेंडर कितने तरह का होता है?
देश में मुख्यतः दो तरह के LPG सिलेंडर इस्तेमाल किए जाते हैं. पहला है 14.2 Kg का घरेलू गैस सिलेंडर और दूसरा 19 Kg का कॉमर्शियल सिलेंडर. इसके अलावा 5 Kg के छोटे सिलेंडर तथा 47Kg के बड़े सिलेंडर भी गैस एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.
घरेलू गैस सिलेंडर घरेलू इस्तेमाल के लिए होता है. इस पर सरकार सब्सिडी भी देती है. कॉमर्शियल सिलेंडर व्यवसायिक कार्यों के लिए जैसे – होटल, रेस्तरां आदि में इस्तेमाल किया जाता है. कॉमर्शियल सिलेंडर पर सरकार द्वारा किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलती है.
गैस सिलेंडर की कीमत किन बातों पर निर्भर करती है?
पिछले पांच वर्षों में LPG सिलेंडर की कीमत में 45% का इजाफा हो चुका है. गैस सिलेंडर की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है. इसकी कीमत बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है अंतराष्ट्रीय बाजार में LPG की कीमत में बढ़ोतरी होना. सरकार देश की जरूरत का 60% गैस आयात करती है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत बढ़ने का सीधा असर घरेलू गैस सिलेंडर पर पड़ता है.
घरेलू दूसरा कारण इस पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स भी है. इसके अलावा परिवहन शुल्क, आयात शुल्क आदि भी सिलेंडर की कीमत के लिए जिम्मेदार कारक हैं.
Also Read : बड़ी खुशखबरी, 500 रू में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, लागू नया नियम
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत, किस राज्य में कितना सस्ता कितना महंगा :
देश के अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रूपये तक का अंतर देखने को मिल सकता है. कीमत में इस अंतर का मुख्य कारण है राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स तथा परिवहन शुल्क. अगर LPG सिलेंडर दिल्ली से लेह के सूदूर इलाकों में जा रही है, तो स्वाभाविक है कि कीमत में बढ़ोतरी होगी.
वर्तमान (जून 2023) में अगर देश के अलग-अलग राज्यों में LPG सिलेंडर की कीमत की तुलना करें तो पाएंगे कि दिल्ली में सबसे सस्ता है, जबकि लेह में देश के बाकी शहरों से महंगा मिल रहा है.
आज यानी जून 2023 को देश के अलग-अलग शहरों में गैस सिलेंडर की कीमत :
- पटना – 1201
- श्रीनगर – 1219
- दिल्ली – 1103
- लेह – 1299
- अंडमान – 1179
- आइजोल – 1260
- डिब्रूगढ़ – 1145
- शिमला – 1147
- देहरादून – 1122
- लखनऊ – 1140
- चेन्नई – 1118
- अहमदाबाद – 1110
- कोलकाता – 1129
- चंडीगढ़ – 1112
- इंदौर – 1131
- बेंगलुरु – 1115
- मुंबई – 1112
- कन्याकुमारी – 1187
- जयपुर – 1116
- उदयपुर – 1132
- रांची – 1160
- भोपाल – 1118
Note : सिलेंडर की कीमत प्रतिदिन बदलते रहती है. आज घरेलू गैस सिलेंडर कितने का है इसकी सही जानकारी आप अपनी गैस एजेंसी से प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?