यहाँ खसरा नंबर से जमीन देखें

अगर आपके पास जमीन का खसरा नंबर है, तो आप काफी आसानी से अपनी जमीन/भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं. डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सरकार अधिक-से-अधिक सरकारी सेवाएं व सुविधाएं लोगों को ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है. इसी कड़ी में सरकार ने जमीन से संबंधित कई सारी जानकारियां भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है. अब आपको अपने जमीन का खाता-खसरा, भू-नक्शा, जमाबंदी आदि प्राप्त करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप ये सारी जानकारियां घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इस आलेख में आगे हम आपको खसरा नंबर से जमीन देखें, नक्शा कैसे निकालें तथा ऑनलाइन भूलेख पोर्टल पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं, ये सारी जानकारियां देंगे.

क्या है ऑनलाइन भूलेख पोर्टल, खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें –

भूमि/जमीन से संबंधित विभिन्न जानकारियां लोगों को आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए देश के विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा ऑनलाइन भूलेख पोर्टल की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल पर आप जाकर आप खाता, खतौनी, भू-नक्शा, जमाबंदी, म्यूटेशन आदि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा कई राज्यों ने इस पोर्टल पर भू-लगान जमा करने, दाखिल-खारिज के लिए आवेदन, एलीपीसी आवेदन आदि की भी सुविधा दी गई है.

जमीन की लेखा-जोखा रखने के लिए सरकार भूमि के हर टुकड़े के लिए एक खाता-खसरा नंबर दिया जाता है. हर जमीन का खसरा नंबर अलग-अलग होता है. भूलेख पोर्टल पर जमीन का खसरा नंबर डालते ही उससे जुड़ी जानकारी सामने आ जाती है.

Also Read : खतौनी की नकल कैसे निकाले उत्तर प्रदेश? ऑनलाइन प्रक्रिया

खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें उत्तरप्रदेश (UP Bhulekh) :

अगर आपकी जमीन उत्तर प्रदेश में है, तो आप यूपी राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in या upbhunaksha.gov.in पर जाकर अपने भूमि से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

  • भू-नक्शा (मानचित्र) देखने के लिए यूपी भू-नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां अपना जिला, तहसील, गांव सेलेक्ट करते जाएं. अब आपके गांव का नक्शा आ जाएगे. इसमें अपना खाता/खसरा नंबर ढूंढकर सेलेक्ट करें. इसके बाद Map Report पर क्लिक करके अपना नक्शा देखें/डाउनलोड करें.
  • खतौनी कोड, भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड, विक्रय स्थिति, अधिकार अभिलेख, खतौनी आदि की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं.

 

Also Read : यहाँ देखें Bhulekh प्रयागराज, उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी नकल 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top