अगर आपने भी अपनी बेटी के नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन किया है और लिस्ट में उसका नाम देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए Ladli Laxmi Yojana की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत राज्य सरकार बेटियों के नाम पर 1,43,000 रूपये का आश्वासन पत्र जारी करती है. यह राशि अलग-अलग कक्षा में प्रवेश लेने पर अलग-अलग किश्तों में दी जाती है.
जो अभिभावक लाड़ली लक्ष्मी योजना की नई लिस्ट में अपनी बेटी का नाम देखना चाहते हैं, उनके लिए ये आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है. इस आर्टिकल में आगे हम आपको घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन Ladli Laxmi Yojana Name List देखने के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.
लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट कैसे देखें?
Ladli Laxmi Yojana Name List देखने के लिए अब आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. नाम लिस्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर आगे बढ़ें :-
- लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर में मध्य शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएं. सीधे पोर्टल पर जाने के लिए यहां इस लिंक पर क्लिक करें – MP Shiksha Portal
- दूसरे स्टेप में आपको होम पेज पर “लाडली लक्ष्मी ट्रैकिंग” का विकल्प दिखेगा. इसे टैप करने पर कई सारे विकल्प आएंगे. इसमें “शाला-वार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची” पर क्लिक करें.
- अब बेटी का शैक्षणिक वर्ष सेलेक्ट करें और डाइस कोड भरें. अगर आपको डाइस कोड नहीं पता है, तो आप बेटी के स्कूल जाकर भी पता कर सकते हैं.
- शैक्षणिक वर्ष और डाइस कोड भरने के बाद स्क्रीन पर दिखाए गए निर्धारित बॉक्स में कैप्चा कोड भरें. इसके बाद नीचे “शाला-वार लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की सूची देखें” पर क्लिक करें.
- बस इतना करते ही आपकी बेटी के स्कूल की लाड़ली लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इस लिस्ट में स्कूल का नाम, लाड़ली नंबर, लाड़ली का नाम, उसके माता-पिता का नाम आदि जानकारियां आ जाएगी.
- इस लिस्ट को पूरा पढ़ें. अगर आपकी बेटी का आवेदन स्वीकृत हो गया होगा, तो इस लिस्ट में नाम दिख जाएगा.
Also Read : लाडली लक्ष्मी योजना की शर्तें क्या है? नए अपडेट्स 2023
लाड़ली लक्ष्मी योजना की महत्वपूर्ण बातें :
- मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में बेटियों के शैक्षणिक स्तर तथा लिंगानुपात को सुधारने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है.
- ऐसी बालिका जिसका जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद हुआ हो तथा उसके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हों, वह इस योजना के लिए पात्र है.
- इस योजना के तहत पंजीकृत बालिका के नाम पर सरकार ₹1,43,000 रूपये का आश्वासन पत्र जारी करती है.
- कक्षा-6 में प्रवेश लेने पर ₹2000, कक्षा-9 में प्रवेश पर ₹4000, कक्षा-11 में ₹6000, कक्षा-12 में ₹6000 तथा 12 वीं के बाद स्नातक या किसी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने पर ₹25,000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
- बालिका की आयु 21 वर्ष पूरी होने के बाद विवाह के समय शेष ₹1,00,000 का अंतिम भुगतान किया जाता है.
- मध्यप्रदेश के ऐसे अभिभावक जो अपनी बेटी को इस योजना का लाभ दिलाना चाहते हैं, वह Ladli Laxmi Yojana की Official Website पर जाकर योजना की शर्तें पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- अगर आप पहले ही आवेदन कर चुके हैं और लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट देखना चाहते हैं, तो MP Shiksha Portal पर विजिट करें.
Conclusion :
दोस्तों इस आलेख में हमने आपको “लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट” देखने का पूरा प्रोसेस तथा इस योजना के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें.
Also Read : लाडली बहना योजना की पात्रता, कौन कौन फॉर्म भर सकते हैं