अगर आप जानना चाहते हैं कि एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा, तो यह लेख पूरा पढ़ें. एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है. LIC लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ म्यूच्यूअल फंड भी बेचती है. इसमें निवेश करके आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको एलआईसी की कुछ ऐसी स्कीम के बारे जानकारी देंगे, जिसमें निवेश करके आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा –
LIC जीवन बीमा के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी है. देश के करोड़ों लोगों ने एलआईसी में अपनी पॉलिसी ले रही है. सरकारी क्षेत्र की कंपनी होने के कारण यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है. एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा, यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके कई सारे उत्तर हो सकते हैं. एलआईसी में मिलने वाला रिटर्न आपके द्वारा निवेश की गई राशि और स्कीम पर निर्भर करता है. इस लेख में हम आपको LIC की कुछ ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश करके आप काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है, देखें नियम
LIC की टॉप-3 स्कीम –
एलआईसी में निवेश करने के लिए कई सारे विकल्प है. जैसे- टर्म इंश्योरेंस प्लान, एंडोमेंट प्लान, मनी बैक प्लान, ULIPs आदि. इन सबमें अलग-अलग तरह की बहुत सारी स्कीम है. लेकिन आपको उसी स्कीम में निवेश करना चाहिए जो आपकी जरूरतों को पूरा करे. यहां हम आपको उन टॉप-3 LIC स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश करके आप अच्छा और सुरक्षित रिटर्न पा सकते हैं.
- एलआईसी जीवन लाभ
- एलआईसी जीवन उमंग
- एलआईसी जीवन आनंद
एलआईसी जीवन लाभ प्लान की मुख्य बातें –
जीवन लाभ एलआईसी की काफी लोकप्रिय स्कीम है. इसमें आप 16 साल, 21 साल या 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. आप जितने अधिक समय की पॉलिसी लेंगे आपको प्रीमियम उतना ही कम भुगतान करना पड़ेगा और आप जितने कम समय की पॉलिसी लेंगे, प्रीमियम उतना ही ज्यादा देना पड़ेगा.
उदाहरण के तौर पर अगर आप जीवन लाभ की ₹2,00,000 सम एश्योर्ड पॉलिसी, 25 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपको हर महीने ₹861 प्रीमियम 16 वर्ष तक जमा करना पड़ेगा. 25 साल बाद परिपक्वता पर आपको कुछ ₹5,40,000 रूपये का रिटर्न मिलेगा. इसी तरह आप जैसे-जैसे सम एश्योर्ड बढ़ाएंगे, उसी अनुपात में आपको प्रीमियम भी बढ़ाकर देना पड़ेगा.
Also Read : सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट LIC निवेश स्कीम 2023
एलआईसी जीवन उमंग स्कीम में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा –
एलआईसी की जीवन उमंग एक अच्छी पॉलिसी है. इसे एंडोमेंट पॉलिसी भी कहा जाता है. इस स्कीम में आप 15, 20, 25 और 30 साल तक के लिए निवेश का विकल्प चुन सकते हैं. इस स्कीम में पॉलिसी की अवधि पूर्ण होने के बाद आजीवन या 100 साल की आयु तक सम एश्योर्ड का 8% वार्षिक रिटर्न मिलेगा. उदाहरण के रूप में अगर आप 5 लाख बीमा कवर की पॉलिसी लेते हैं तो आपको 30 साल तक 15298 रूपये वार्षिक प्रीमियम जमा करना पड़ेगा. 31 वें साल से एलआईसी आपको प्रतिवर्ष ₹40000 देगी.
LIC जीवन आनंद स्कीम में ऐसे पाएं 25 लाख –
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी लंबे समय से ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस स्कीम में अगर आप लगभग ₹28,000 प्रतिवर्ष 20 साल के लिए जमा करते हैं, तो 25वें वर्ष में मैच्योरिटी पर आपको लगभग 11 लाख रुपए का भुगतान होगा. इसी तरह अगर आप इसे 20 के बजाय 30 साल तक जमा करते हैं, तो 35 वें वर्ष में 25 लाख रूपए मिलेंगे. इसके साथ ही आपको 5 लाख रूपये का बीमा कवर भी मिलेगा. आप अपनी जरूरत व क्षमता के अनुसार प्रीमियम बड़ा या घटा भी सकते है.
Also Read : 100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा, देखें रिटर्न
एलआईसी में निवेश करने से पहले ध्यान रखिए रखें ये बातें –
- एलआईसी में टर्म प्लान, एंडोमेंट प्लान, मनी बैक प्लान, यूलिप, म्युचुअल फंड जैसे कई तरह के स्कीम हैं.
- फिक्स्ड रिटर्न वाली पॉलिसी में आपको तय समय में एक निश्चित रिटर्न प्राप्त होगा. लेकिन वहीं अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो रिटर्न बाजार के जोखिमों पर निर्भर करता है.
- एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा यह ग्राहक की आयु और पॉलिसी अवधि पर निर्भर करता है. अलग-अलग आयु के लोगों को एक ही पॉलिसी के लिए अलग-अलग प्रीमियम देना पड़ता है.
- LIC की पॉलिसी के बारे में और अधिक जानने के लिए अपने एलआईसी एजेंट से संपर्क करें या फिर LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
Also Read : SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है