rcms mahafood: राशन कार्ड ऑनलाइन महाराष्ट्र 2023

इस लेख में हम आपको महाराष्ट्र राशन कार्ड कैसे चेक करना है, इसके बारे में बताएँगे। यदि आपको राशन कार्ड ऑनलाइन देखना नहीं पता है तो यंहा हमने खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से महाराष्ट्र राशन कार्ड चेक करने का तरीका बताया है अगर आप भी अपना राशन कार्ड ऑनलाइन सूची से निकालना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे –

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट 2023 –

आपको बता दे की महाराष्ट्र में APL ,BPL, PHH, NPH कार्ड और अन्य सभी प्रकार की राशन कार्ड सूची सभी प्रकार से देख सकते है सबसे पहले आपको खाद्य नागरिक उद्देश्य और उपभोगता सरक्षण विभाग ,महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइड mahafood.gov.in पर जाना होगा।

ये पढ़ें – स्टेट बैंक पशु पालन लोन स्कीम

ऐसे चेक करे महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट –

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को महाराष्ट्र खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइड rcms.mahafood.gov.in पर जाना है
  2. अब राशन कार्ड मेनू में दिख रहे know your ration कार्ड पर क्लिक करना है
  3. अगले पेज पर सर्च बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर भरे फिर viwe पोर्ट पर क्लिक करे
  4. इस प्रकार आपके राशन कार्ड डिटेल खुल जायेगी

Maharastra Ration card List

योजन का नाम महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
राशन कार्ड के प्रकार APL ,BPL, AAY
उद्देश्य गरीबो को राशन सस्ते मूल्य में देना
आधिकारिक वेबसाइड mahafood.gov.in
लाभार्थी महाराष्ट्र के नागरिक

ये पढ़ें  मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर

महाराष्ट्र राशन कार्ड आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज –

  1. आधार नंबर
  2. पैन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. वोटर आईडी
  5. बैंक खाता नंबर
  6. गैस कनेक्शन
  7. पास पोर्ट साइज फोटो
  8. मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए योग्यता –

  • राशन कार्ड के लिए ऊपर दिए हुए प्रमुख दस्तावेज आपके पास होने चाहिए इसके बिना आनलाइन फार्म नही भर पायेंगे।
  • महाराष्ट्र राशन कार्ड बनवाने के लिए वंहा का नागरिक होना चाहिए
  • यह ध्यान रखना आवश्यक है कि घर कोई एक सदस्य या मुख्य सदस्य ही आवेदन करे

ये पढ़ें – नरेगा का पेमेंट देखना है, तो करें ये काम

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट का मुख्य उद्देश्य –

महाराष्ट्र राज्य सरकार का यह उद्देश्य है की हमारी गरीब जनता भूखी ना रहे इसी इसी कारण राशन सस्ता देने का वादा किया। इस र्शन कार्ड के माध्यम से गरी किसी भी योजना से वंचित न हो।

हेल्पलाइन नम्बर –

यदि उम्मीदवार को राशन कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या है या आपके आवेदन करने के बाद भी आवेदक का नाम राशन कार्ड में नहीं दिख रहा है तो तो आप हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी समस्या हल कर सकते है। टोल फ्री नंबर -1800-22 -4950 और 1967

 

ये पढ़ें – एक परिवार एक नौकरी योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top