mpkrishi.mp.gov.in किसान karj mafi list में अपना नाम कैसे देखें

अगर आप मध्य प्रदेश के किसान हैं और कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए राज्य सरकार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. मध्यप्रदेश सरकार ने जय किसान कर्ज माफी योजना के तहत राज्य के लगभग 35 लाख किसानों का कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है. अगर आपका नाम इस लिस्ट में होगा तभी आपको कर्ज माफी योजना का लाभ मिल पाएगा.

इस आलेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से mpkrishi.mp.gov.in पर किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. साथ ही इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी आगे हम आपको देने वाले हैं –

MP Kisan Karj Mafi Yojana 2023, New Updates –

अक्सर किसानों को खेती के लिए ऋण लेना पड़ता है, जिसे वह फसल होने के बाद ब्याज सहित वापस कर देते हैं. लेकिन कई बार अनियमित वर्षा, सूखा, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में कर्ज वापसी तो दूर, उनके दो वक्त की रोटी पर भी संकट खड़ा हो जाता है. ऐसी स्थिति में किसानों के सामने कई बार आत्महत्या जैसी नौबत भी आ जाती है.

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार से राज्य के किसानों को कर्ज से राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” की घोषणा की है, जिसके तहत राज्य के लगभग 35 लाख किसानों का 2 लाख रूपए तक का कृषि ऋण माफ किया जाएगा. जिन किसानों ने इस योजना के लिए पूर्व में आवेदन किया था, उन लाभार्थी किसानों की लिस्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है.

Also Read : किसानों का कर्ज माफ होगा या नहीं, देखें अप्रैल की बड़ी अपडेट

किसान कर्ज माफी लिस्ट @mpkrishi.mp.gov.in :

अगर आप भी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, तो जल्दी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें. लिस्ट में नाम होने पर ही आपको योजना का लाभ दिया जाएगा.

लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमवार तरीके से फॉलो करें :

  • सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको “जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत लाभान्वित किसानों की सूची” का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें अपने जिले को सेलेक्ट करने के बाद एक लिस्ट खुलकर आएगी.
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
  • अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो घबराएं नहीं. आप कर्ज माफी के लिए एक नया आवेदन भरकर अगले चरण का इंतजार कर सकते हैं.

Also Read : पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से

ये है कर्ज माफी की पात्रता व शर्तें :

  • यह योजना केवल मध्यप्रदेश के किसानों के लिए ही है.
  • किसानों के अधिकतम 2 लाख रुपए तक के कृषि ऋण ही माफ किए जाएंगे.
  • किसानों के पास सभी भूमि तथा ऋण से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
  • कर्ज माफी के लिए किसानों को आवेदन करना होगा.
  • ऐसे किसान जिन्होंने ट्रैक्टर खरीदने, नहर, तालाब आदि के लिए लोन लिया था उनका ऋण माफ नहीं किया जाएगा.

दोस्तों, आशा करता हूं अब आपको “किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें” की सही जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरे किसान बंधुओं के साथ भी अवश्य शेयर करें.

 

Also Read : मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी की ताजा खबर 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top