बिहार राज्य के 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार ने नल-जल योजना की नई अनुरक्षक लिस्ट 2023 जारी कर दी है. अगर आपका नाम इस लिस्ट में है, तभी आप आधिकारिक तौर पर अनुरक्षक माने जाएंगे और आपको प्रति माह सरकार की तरफ से वेतन मिलेगा. इस आलेख में आगे हम आपको नल जल योजना अनुरक्षक की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने का तरीका तथा इसकी नई लिस्ट चेक करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
नल जल योजना अनुरक्षक लिस्ट –
बिहार नल जल योजना की देख-रेख के लिए सरकार प्रत्येक वार्ड में एक अनुरक्षक की नियुक्ति कर रही है. इसके लिए पूरे बिहार में 58,000 पदों पर भर्ती होगी. पिछले वर्ष 28,000 अनुरक्षकों की नियुक्ति की गई थी तथा शेष 28,000 अनुरक्षकों की नियुक्ति इस वर्ष की जानी है. इस पद के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया था उनकी लिस्ट आनी भी शुरू हो गई है, जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अनुरक्षकों की नियुक्ति के बाद सरकार उन्हें प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) भी देगी.
अनुरक्षकों का काम नल जल योजना के अंतर्गत सुबह-शाम मोटर चालू-बंद करना तथा पेयजल पहुंचाने में कोई समस्या आने पर उसका समाधान करना या आवश्यकता पड़ने पर आगे विभाग तक पहुंचाना है.
Also Read: बिहार भूमि खाता खसरा कैसे चेक करें
नल जल योजना अनुरक्षक लिस्ट 2023 चेक करने का तरीका –
अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अनुरक्षक लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें. इस लिस्ट में अगर आपका नाम होगा तभी आप योजना के तहत मिलने वाली मासिक सैलरी प्राप्त कर पाएंगे. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आपको कोई पेमेंट नहीं मिलेगा भले आप शुरू से नल जल योजना की देख-रेख कर रहे हों. लिस्ट देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –
- Nal Jal Yojana Anurakshak List 2023 चेक करने के लिए आपको पंचायती राज बिहार, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट Prdnischaysoft.bih.nic.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर ऊपर 3-line पर टैप करें और नीचे Report पर क्लिक करें.
- Report में आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे, इसमें “वार्ड प्रोफाइल एंट्री रिपोर्ट” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी जिलों की एक लिस्ट दिखेगी.
- आप चाहें तो सीधा इस लिंक पर क्लिक करके भी इस पेज तक पहुंच सकते हैं.
- आप जिस भी जिले की अनुरक्षक लिस्ट देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद क्रमशः ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करें.
- अब आपके सामने आपके पंचायत के सभी वार्डों की लिस्ट सामने आ जाएगी. आप अपने वार्ड नंबर के सामने वार्ड मेम्बर का नाम, मोबाइल नंबर, सेक्रेटरी का नाम, अनुरक्षक आदि देख सकते हैं.
- अगर Working Anurakshak के सामने आपका नाम है तभी आधिकारिक रूप से आपकी नियुक्ति मानी जाएगी और आपको मासिक सैलरी मिलेगी.
- अगर अनुरक्षक लिस्ट का बॉक्स खाली है तो इसका मतलब है अभी तक आपके वार्ड में अनुरक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में आप अपने वार्ड सदस्य से संपर्क कर सकते हैं.
- इस तरह आप काफी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल/कंम्प्यूटर पर नल जल योजना अनुरक्षक लिस्ट 2022 चेक कर सकते हैं.
Also Read: इंदिरा आवास सूची बिहार 2023 कैसे देखें
बिहार नल जल योजना क्या है
आज भी देश की जनसंख्या का एक बड़ा भाग स्वच्छ पेयजल की कमी से जूझ रहा है. बिहार जैसे राज्य में काफी संख्या में लोग दूषित जल पीकर बीमार होते हैं. ऐसे में नल जल योजना बिहार सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके तहत सरकार ने राज्य के हर व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत बिहार के लगभग 58 हजार वार्डों में सुबह-शाम स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है.
नल जल योजना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम में से एक है. इसका क्रियान्वयन पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार कर रही है. यह योजना न केवल लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा रही है, बल्कि साथ-साथ इससे बिहार के युवाओं को भी “अनुरक्षक” के रूप में रोजगार मिल रहा है.
बिहार नल जल योजना अनुरक्षकों की सैलरी –
नल जल योजना में कितना पैसा आता है?
अनुरक्षक पद के लिए न्यूनतम 10वीं होना जरूरी है. नियुक्ति के बाद 5 हजार प्रतिमाह की फिक्स सैलरी मिलेगा. साथ ही प्रत्येक नल जल कनेक्शन के लाभार्थी से 30 रूपये महीने वसूले जाएंगे, जिसका 50% विभाग को तथा 50% अनुरक्षक को दिया जाएगा. औसतन प्रत्येक वार्ड में 200 घर होते हैं, जिनसे महीने के ₹6000 की वसूली होगी. इसका आधा ₹3000 अनुरक्षक को मिलेगा. इस तरह प्रत्येक अनुरक्षक को महीने के लगभग ₹8000 रूपये मिलेंगे.
Nal Jal Yojana Anurakshak Vacancy लेटेस्ट अपडेट 2023 –
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है. बिहार सरकार नल जल योजना की देखरेख व संचालन के लिए पूरे बिहार में 58,000 अनुरक्षकों की नियुक्ति कर रही है. इस भर्ती के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है. प्रत्येक वार्ड में एक अनुरक्षक की नियुक्ति होगी, जो उसी वार्ड के रहने वाले होने चाहिए. अगर आपके वार्ड में अभी तक अनुरक्षक की भर्ती नहीं हुई है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें पूरे राज्य में 58000 वार्डों में नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जा रही है. इसकी देखरेख के लिए सरकार ने पिछले वर्ष 28,000 अनुरक्षकों की भर्ती की थी तथा इस वर्ष भी 28,000 भर्ती की जानी है. भविष्य में और भी नियुक्तियाँ इस योजना के अंतर्गत की जाएगी. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Nal Jal Yojana Anurakshak List 2023 चेक सकते हैं.
Also Read: ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?
अनुरक्षक बनने की पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज –
- अनुरक्षक बनने के लिए केवल उसी वार्ड के निवासी आवेदन कर सकते हैं, जिस वार्ड के लिए नियुक्ति होनी है.
- आवेदक/आवेदिका किसी अन्य सरकारी नौकरी या रोजगार में न हो
- आवेदक/आवेदिका का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आवासीय प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं का सार्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
नल जल योजना अनुरक्षक की चयन प्रक्रिया –
इस वैकेंसी के लिए सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू नहीं किया है. अनुरक्षक बनने को इच्छुक उम्मीदवार अपने वार्ड सदस्य व पंचायत के मुखिया से संपर्क करें. अगर आपके वार्ड में अभी तक किसी अनुरक्षक की भर्ती नहीं हुई है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अनुरक्षकों का चयन प्रत्येक वार्ड के लिए गठित प्रबंधन व क्रियान्वयन समिति द्वारा की जाएगी.
अनुरक्षकों के चयन के बाद समिति उसका नाम सरकार को भेजेगी. सबकुछ सही पाए जाने पर उसकी नियुक्ति हो जाएगी. नियुक्ति के बाद बिहार पंचायतीराज विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें प्रत्येक वार्ड के लिए नियुक्त अनुरक्षकों का नाम होगा. नियुक्ति के बाद सरकार एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा सभी को प्रशिक्षण भी देगी.
Also Read: SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?