अगर आप अपने परिवार के भविष्य के लिए हर महीने छोटी-छोटी बचत करके बैंक में पैसे बचाते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम के बारे में जरुर देखना चाहिए, क्योंकि यह योजना आपको बैंक के मुकाबले बढ़िया रिटर्न देगी. इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post office Recurring Deposit Scheme) की जो आजकल काफी लोकप्रिय है.आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं –
पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम 2023 –
जिसमें छोटी-छोटी राशि जमा करने पर 5 साल बाद जमाकर्ता को एक बड़ी राशि मिलती है. इस स्कीम में आप न्यूनतम 100 रूपये प्रतिमाह जमा करके 5 साल बाद अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम की ब्याज दर 5 साल हेतु 6.50% सालाना है, यह ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती है.
पोस्ट ऑफिस की तरफ से इस मासिक बचत स्कीम में आप मात्र 100 रुपये महीने निवेश करके भी शुरूआत कर सकते हैं, इससे आगे आप जितना अधिक पैसा जमा करेंगे, आपको पांच साल बाद रिटर्न भी उसी अनुपात में मिलेगा.
Also Read : आधार कार्ड पर 2 लाख लोन पाने की स्कीम
पोस्ट ऑफिस में 1000, 2000, 3000, 5000 या 10,000 रुपये जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा देखें इस चार्ट में –
हर महीने जमा राशि | ब्याज दर | 5 साल बाद खाताधारक को मिलेगा |
₹1000 | 6.50% | 70 हजार 989 रुपये |
₹2000 | 6.50% | 1 लाख 41 हजार 983 रुपये |
₹3000 | 6.50% | 2 लाख 12 हजार 972 रुपये |
₹5000 | 6.50% | 3 लाख 54 हजार 957 रुपये |
₹10,000 | 6.50% | 7 लाख 9 हजार 902 रुपये |
ब्याज दरें समय समय बदल सकती हैं, ऑफिसियल वेबसाइट पर आ इसे जाँच सकते हैं
पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम की महत्वपूर्ण बातें –
- यह स्कीम पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जाती है.
- आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं.
- RD स्कीम में आप न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह के हिसाब से जमा कर सकते हैं.
- जमा करने की राशि 10 के गुणांक में होनी चाहिए
- वर्तमान में सरकार इस स्कीम में जमा राशि पर 6.5% सालाना ब्याज दर दे रही है. यह ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है.
- इस स्कीम में जमा किए गए पैसों पर तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से पूरे 5 साल तक ब्याज जुड़ती रहती है.
- अगर आप पांच साल से पहले इस स्कीम से पैसा निकालना चाहते हैं, तो आपको सामान्य बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज (4% वार्षिक) दिया जाएगा.
Also Read : सुकन्या समृद्धि योजना में 250 Monthly जमा करने पर कितना मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस में ₹2000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा –
पोस्ट ऑफिस RD (Recurring Deposit) स्कीम में ₹2000 महीने जमा करने पर वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 5 साल में कुल ₹1,41,983 वापस खाताधारक को मिलेगा. इस पूरे हिसाब-किताब को आप नीचे दिए गए प्वाइंट्स के अनुसार समझ सकते हैं :-
- हर महीने जमा की जाने वाली राशि – 2000 रूपये
- एक साल में कुल जमा राशि – 24000 रूपये
- पांच साल बाद कुल जमा राशि – 1,20,000 रूपये
- पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की ब्याज दर – 6.5%
- 5 साल में मैच्योरिटी होने पर खाताधारक को मिलेगा – 1,41,983 रूपये
बेटी के लिए पढाई व शादी की प्री प्लानिंग हेतु आप सुकन्या योजना के अंतर्गत लिखी गयी इन पोस्ट भी पढ़ सकते हैं –
Also Read : सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 60000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
Also Read : सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?