अगर आप अपनी बचत राशि कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की RD Scheme आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वर्तमान में यह योजना बैंकों द्वारा चलाई जा रही बाकी सेविंग स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा और गारंटीड रिटर्न दे रही है. इस आलेख में हम आपको 5-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा योजना (Recurring Deposit Scheme) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इसे पढ़ने के बाद आज भी जान पाएंगे कि पोस्ट ऑफिस में 10000 रूपये जमा करने पर 5 साल में आपको कितना रिटर्न मिलेगा –
पोस्ट ऑफिस में 10,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा –
पोर्टल ऑफिस द्वारा चलाई जा रही आवर्ती जमा योजना (RD Scheme) पर वर्तमान में (1 जुलाई 2023 से) 6.5% की दर से वार्षिक ब्याज दी जा रही है. ब्याज की गणना त्रैमासिक चक्रवृद्धि के आधार पर की जाती है. यह योजना 5 वर्षों के लिए है. वर्तमान में अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में ₹10,000 प्रतिमाह निवेश करते हैं, तो 5 साल में मैच्योरिटी होने पर आपको कुल ₹7,09,902 मिलेगा.
10,000 रूपये 5 साल तक जमा करने पर मिलने वाली राशि का हिसाब-किताब कुछ इस तरह से है :-
प्रतिमाह जमा की जाने वाली राशि | ₹10,000 |
RD Scheme की वार्षिक ब्याज दर | 6.5% |
5 साल में कुल पैसे जमा होंगे | ₹6,00,000 |
5 साल में कुल ब्याज बनेगा | ₹1,09,902 |
5 साल बाद मैच्योरिटी पर रिटर्न | ₹7,09,902 |
इस स्कीम में यदि 1000, 2000, 3000, 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा यह जानने के लिए आप नीचे दी गयी पोस्ट की लिंक को खोल सकते हैं –
open >> पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम: कितना जमा करने कितना मिलेगा
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम क्या है?
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (आवर्ती जमा योजना) आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय सेविंग स्कीम बन चुकी है. इस स्कीम में ग्राहकों को 6.5% की दर से वार्षिक ब्याज मिलती है, जो बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज से 2.5% अधिक है. इस योजना में आप न्यूनतम 100 रूपये प्रतिमाह निवेश कर सकते हैं, अधिकतम निवेश (10 के गुणक) की कोई सीमा नहीं है.
इस योजना की मैच्योरिटी 5 साल में होती है. हालांकि कुछ परिस्थितियों में आप पांच साल से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं. ऐसे में आपको बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज ही मिलेगा. 5 साल के बाद आप एक आवेदन देकर इसे 5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं.
अगर आप महीने की छोटी-मोटी बचत राशि कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक बढ़िया विकल्प हो सकती है. इसमें आपको बिना किसी जोखिम के गारंटीड रिटर्न मिलता है.
Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें :
- पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक आवर्ती जमा योजना है, जिसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि प्रीमियम के रूप में जमा करना पड़ता है.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा.
- आरडी स्कीम में आप न्यूनतम ₹100 प्रतिमाह जमा कर सकते हैं. इसके आगे 10 के गुणांक में आप जितना चाहें जमा कर सकते हैं.
- इस योजना की ब्याज दरें RBI के निर्देशानुसार हर तीन माह में बदलती रहती है. वर्तमान में इसमें 6.5% ब्याज दिया जा रहा है.
- यह योजना 5 वर्षों के लिए है. आप पांच वर्ष बाद इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं.
- अगर आप किसी कारण से पांच साल से पहले यह स्कीम बंद करवाना चाहते हैं, तो आपको सामान्य बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज (4% वार्षिक) प्राप्त होगा. भले ही अपने 5 साल से एक दिन पहले ही क्यों न निकाला हो.
- पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर आप 10,000 रूपये प्रतिमाह जमा करते हैं तो 5 साल में आपको ₹7,09,902 मिलेगा. इससे कम या ज्यादा जमा करने पर आपको उसी अनुपात में कम या ज्यादा मिलेगा.
- इस योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए आप भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जा सकते हैं.
Also Read : पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बचत खाता कैसे खोलें Online