देखें राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना 2023

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार ने पटना समेत राज्य के सभी जिलों की नई राशन कार्ड लिस्ट 2023 जारी कर दी है. इसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. राज्य सरकार समय-समय पर राशन कार्ड की अपडेटेड लिस्ट जारी करती रहती है. इस लिस्ट में उन लोगों का नाम जोड़ा जाता है, जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था. साथ ही कुछ अपात्र लोगों का नाम इस लिस्ट से हटाया भी जाता है. अगर आपने हाल ही में राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है और जानना चाहते हैं कि नई सूची में आपका नाम है या नहीं, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको पटना समेत बिहार के सभी जिलों का राशन कार्ड नाम लिस्ट ऑनलाइन देखने का आसान तरीका बताएंगे.

राशनकार्ड नाम लिस्ट पटना बिहार, नए अपडेट्स –

संविधान की खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार नागरिकों को राशन कार्ड जारी करती है. केंद्र सरकार के सहयोग से इस योजना का संचालन राज्य की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा द्वारा की जाती है. इस कार्ड के माध्यम से नागरिक जन वितरण प्रणाली की दुकान से सस्ती दरों पर अनाज प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इस कार्ड का इस्तेमाल सरकारी कार्यों में एक दस्तावेज के रूप में भी किया जा सकता है.

राज्य सरकार समय-समय पर राशन कार्ड के लाभार्थियों की नई लिस्ट जारी करती रहती है. हाल में ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई नए लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाता है. जिन लोगों ने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, वह इस लिस्ट में देख सकते हैं कि उनका नाम जोड़ा गया है या नहीं.

राशनकार्ड की नई लिस्ट देखने के लिए अब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. आगे हम आपको लिस्ट देखने का तरीका आसान स्टेप्स में बताएंगे.

Also Read : राशन कोटेदार का नाम कैसे चेक करें, ऑनलाइन देखने का तरीका 2023

बिहार राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन देखने का तरीका –

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर RCMS Report का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अपना District (जिला) सेलेक्ट करें. अगर आप राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना देखना चाहते हैं तो पटना सेलेक्ट करके Show पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपके जिले में कैटेगरी के हिसाब से राशन कार्ड की पूरी सूची आ जाएगी.
  • अब अगर आप शहरी क्षेत्र के हैं तो Urban या ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो Rural के नीचे दी गई संख्या पर क्लिक करें.
  • अब क्रमशः अपना Block (ब्लॉक), पंचायत और गांव चुनते जाएं. अगर आपने Urban सेलेक्ट किया है तो अपना टाउन (नगर निगम/नगर पंचायत/नगर परिषद) चुनें.
  • इतना करते ही आपके गांव या टाउन के राशनकार्ड लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी.
  • इस लिस्ट को ध्यानपूर्वक देखें. अगर इसमें आपका नाम मिलता है, तो अब आप हर महीने FPS Dealer से राशन ले सकते हैं.
  • राशन कार्ड की जानकारी डाउनलोड करने के लिए लिस्ट में अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा. इसी पेज पर नीचे Print Page पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट निकालकर या डाउनलोड करके रख सकते हैं.

Also Read : बिहार में इंदिरा आवास का पैसा कितना मिलता है?

बिहार के इन जिलों की राशन कार्ड लिस्ट हुई जारी –

  1. अररिया  
  2. अरवल
  3. औरंगाबाद
  4. बांका
  5. बेगुसराय
  6. भागलपुर
  7. भोजपुर
  8. बक्सर
  9. दरभंगा
  10. गया
  11. गोपालगंज
  12. जमुई
  13. जहानाबाद
  14. किशनगंज
  15. कैमुर
  16. कटिहार
  17. खगड़िया
  18. लखीसराय
  19. मधेपुरा
  20. मधुबनी
  21. मुंगेर
  22. मुजफ्फरपुर
  23. नालंदा
  24. नवादा
  25. पटना – Click here 
  26. पश्चिम चंपारण
  27. पूर्व चंपारण
  28. पूर्णिया
  29. रोहतास
  30. सहरसा
  31. समस्तीपुर
  32. सारण
  33. शेखपुरा
  34. शिवहर
  35. सीतामढ़ी
  36. सिवान
  37. सुपौल
  38. वैशाली

बिहार के किसी भी जिले की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

दोस्तों आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल में “राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना बिहार” से जुड़ी सभी जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.

Also Read : राशन कार्ड चेक करने वाला ऐप्स, अब मोबाइल पर देखें सभी डिटेल

Also Read : 1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है, 2023 का नया नियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top