राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके माध्यम से आप PDS दुकान पर कम मूल्य में राशन खरीद सकते हैं. आपको पता होगा सरकार राशन उतने लोगों के नाम पर ही देती है, जितने लोगों का नाम राशन कार्ड में होता है. ऐसे में अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में छूट गया है या घर में किसी बच्चे ने जन्म लिया है या फिर विवाह के बाद नवविवाहिता आई है, तो आप उसका नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. आप ये काम अपने मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं. ज्यादातर लोगों को मोबाइल से नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में कैसे जोड़ें? पता नहीं है. जिससे घर के सभी सदस्यों के नाम पर राशन नहीं मिल पाता है. इस लेख में हम आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने की संपूर्ण प्रक्रिया Step by Step बताएंगे. पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें –
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें, मोबाइल से ऑनलाइन –
- सबसे पहले अपने ब्राउजर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर जाने के लिए गुगल में NFSA लिखकर सर्च करें या फिर आगे दिए लिंक पर क्लिक करें. Click here
- होम पेज पर Ration Card के अंदर Ration Card Details on State Portal पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Ration cards/Beneficiaries under NFSA के नीचे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पूरी लिस्ट दिखेगी. इस लिस्ट में अपने राज्य या UT के नाम पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आप अपने राज्य के राशन कार्ड पोर्टल पर आ जाएंगे.
- अलग-अलग राज्यों के राशन कार्ड पोर्टल का इंटरफेस अलग-अलग होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप झारखंड पर क्लिक करते हैं, तो इस पोर्टल पर ऑनलाइन सेवा के अंदर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करके राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इसी तरह दूसरे राज्यों के पोर्टल पर नाम जोड़ने के लिए दूसरा तरीका अपनाना पड़ सकता है, जो आपको पोर्टल पर जाने के बाद ही पता चलेगा.
Note : वर्तमान में सभी राज्यों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सुविधा ऑनलाइन नहीं दी है. अगर आपके राज्य के राशन कार्ड पोर्टल पर ये सुविधा नहीं दिख रही है, तो आपको ऑफलाइन आवेदन ही करना पड़ेगा.
Also Read : 1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है, 2023 का नया नियम
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें, ऑफलाइन तरीका –
अगर आपके राज्य में राशन कार्ड में नाम जोड़ने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, तो आप ऑफलाइन तरीका अपना सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेटस को फॉलो करें :-
- सबसे पहले अपने ब्लॉक ऑफिस या जिले के खाद्य विभाग कार्यालय में जाएं वहां आपको नाम जोड़ने का एक आवेदन फॉर्म मिलेगा.
- आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें. इसमें आपको अपना नाम, राशन कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, पता आदि जानकारियां भरनी होगी.
- जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है उसकी जानकारियां भरें.
- आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें. जरूरी दस्तावेजों की सूची हम आगे दे रहे हैं.
- अब इस फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर दें.
- इस तरह आप काफी आसानी से राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं.
Also Read : राशन कोटेदार का नाम कैसे चेक करें
नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज –
- राशन कार्ड की फोटोकॉपी
- परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
- अगर बच्चे का नाम जोड़ रहे हैं, तो उसका जन्म प्रमाण पत्र तथा माता-पिता का पहचान पत्र.
- अगर नवविवाहिता का नाम जोड़ रहे हैं, तो विवाह प्रमाण-पत्र, पति का पहचान पत्र और माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण.
- स्व-प्रमाणित शपथ पत्र
- अन्य दस्तावेज (अगर मांगा जाए)
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के फायदे –
- अगर आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ते हैं तो उसके नाम पर भी राशन मिलेगा.
- बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने से भविष्य में उसे छात्रवृत्ति की सुविधा मिल सकती है.
- राशन कार्ड का इस्तेमाल एक सरकारी दस्तावेज के रूप में भी किया जाता है.
- नाम जुड़ने से आप इस कार्ड को किसी सरकारी काम में एक दस्वावेज के रूप प्रस्तुत कर सकते हैं.
- कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड में नाम जुड़ा होना आवश्यक है.
- नाम जुड़ने पर राशन कार्ड से जुड़े अन्य लाभ भी मिलेंगे.
Also Read : राशन कार्ड चेक करने वाला ऐप्स, अब मोबाइल पर देखें सभी डिटेल