अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में निवेश किया था, तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. सहारा इंडिया ने देश भर से 60,000 करोड़ रुपए से अधिक पैसे अवैध तरीके से जुटाए थे. आज देश के करोड़ों लोग अपने पैसे वापस पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने निवेशकों को उसका पैसा वापस दिलाने का वादा किया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी सहारा को पैसा लौटाने का आदेश दिया है. इस आर्टिकल में आगे हम आपको बताएंगे कि क्या सहारा 2023 में पैसा लौटा रहा है? अगर लौटा रहा है तो सहारा इंडिया का पैसा कब तक मिलेगा, इसके लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें.
सहारा इंडिया का पैसा कब तक मिलेगा 2023 :
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार सहारा इंडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कंपनी को निवेशकों के पैसे जल्द-से-जल्द लौटाने का आदेश दिया है. जुलाई में विभिन्न समाचार एजेंसियों की सूचनाओं की माने तो अगस्त से सभी लोगों के पैसे वापस मिलने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को सहारा की संपत्तियों की नीलामी कर लोगों के पैसे लौटाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद सहारा कंपनी की तरफ से नीलामी पर रोक लगाने की अपील की गई थी, जिसे कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर सहारा स्वयं पैसे वापस करने की पहल नहीं करती है, तो उसकी अन्य चल-अचल संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Also Read : SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?
सहारा इंडिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स –
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पीएसीएल बैंक के 19 लाख से अधिक निवेशकों के 919.91 करोड़ रुपए लौटाए. इसके बाद सहारा इंडिया के निवेशकों की भी उम्मीद और बढ़ गई है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद ये लोगों की ये उम्मीद और भी बढ़ गई है.
- गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ सप्ताह पहले कहा था कि 3-4 महीने के अंदर लोगों को उसके पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पैसे वापस करने में थोड़ा समय लगेगा,
- लेकिन अगर आपके पास पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है. सबका उसका फंसा पैसा वापस मिलेगा.
- सेबी ने जानकारी दी है कि सहारा समूह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अब तक सहारा की 15,507 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क व नीलामी की जा चुकी है.
- इसके बाद प्रथम चरण में 17,526 लोगों के 168 करोड़ रुपए वापस किए गए.
- बाकी लोगों को भी पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. निवेशकों को पैसा वापस पाने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा.
सहारा से पैसे निकालने के लिए ये दस्तावेज रखें तैयार :
- सहारा इंडिया से मिला रसीद
- बॉण्ड प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- आईडी प्रूफ
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?
money ploblem