एसबीआई एफडी ब्याज दरें 2023, इतने महीने पर मिलता है सबसे जादा रिटर्न

SBI Intrest Rate 2023: एफडी (FD) यानी फिक्स्ड डिपॉजिट एकमुश्त पैसे निवेश करने का एक अच्छा और सुरक्षित ऑप्शन है. शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरंसी, गोल्ड आदि की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट में जीरो रिस्क और निश्चित रिटर्न प्राप्त होता है. यही कारण है आज भी काफी सारे लोग FD में ही निवेश करना पसंद करते हैं. इस लेख में हम आपको एसबीआई एफडी की नई ब्याज दरें 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे. साथ ही कितने महीने में ज्यादा रिटर्न मिलेगा और पैसा डबल करने के लिए क्या करना होगा, ऐसे सारे प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में मिलेंगे –

एसबीआई एफडी की नई ब्याज दरें 2023 –

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित सरकारी बैंक है. पूरे देश में इसकी 29 हजार से भी ज्यादा शाखाएं हैं. ऐसे में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एसबीआई में आप न्यूनतम 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक के लिए एफडी कर सकते हैं, अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें अलग-अलग है.

एसबीआई एफडी की ब्याज दरें प्रत्येक तिमाही में RBI के निर्देशानुसार बदलती रहती है. वर्तमान में इसकी ब्याज दरें 3% से शुरू होकर 7.60% वार्षिक तक जाती है. ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि (year) पर तथा ग्राहक की आयु पर निर्भर करता है. वरिष्ठ नागरिकों को बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में अधिक ब्याज देती है.

Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

कितने समय तक पैसा जमा करने पर कितना मिलेगा, देखें इस लिस्ट में SBI एफडी की ब्याज दरें 2023 –

2 करोड़ रुपए से कम जमा राशि के लिए –

समय अवधि सामान्य नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए
7-45 दिनों तक 3% 3.50%
46-179 दिनों तक 4.50% 5%
180-210 दिनों तक 5.25% 5.75%
211 दिनों से 1 वर्ष तक 5.75% 6.25%
1-2 वर्ष तक 6.80% 7.30%
2-3 वर्ष तक 7% 7.5%
3-5 वर्ष तक 6.50% 7%
5-10 वर्ष तक 6.50% 7.50%
400 days (अमृत कलश योजना) 7.10% 7.60%

2 करोड़ रुपए से अधिक जमा राशि के लिए –

समय अवधि सामान्य नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए
7-45 दिनों तक 4.75% 5.25%
46-179 दिनों तक 5.50% 6.00%
180-210 दिनों तक 6.00% 6.50%
211 दिनों से 1 वर्ष तक 6.25% 6.75%
1-2 वर्ष तक 6.75% 7.25%
2-3 वर्ष तक 6.50% 7.00%
3-5 वर्ष तक 6.00% 6.50%
5-10 वर्ष तक 6.00% 6.50%

 

Also Read : बैंकों में वरिष्ठ नागरिक मासिक आय योजना 2023, ऐसे उठायें लाभ

SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की प्रमुख विशेषताएं एवं लाभ :

  • फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम आपको बिना किसी जोखिम में निश्चित लाभ प्रदान करता है.
  • SBI में FD करने के लिए आपका यहां बैंक खाता होना अनिवार्य है.
  • भारतीय स्टेट बैंक में आप न्यूनतम ₹1000 फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं. अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
  • एसबीआई में आप न्यूनतम 7 दिनों के लिए तथा अधिकतम 10 वर्षों के लिए FD कर सकते हैं. 10 साल के बाद पुनः आवेदन देकर आप FD कर सकते हैं.
  • एसबीआई एफडी की न्यूनतम ब्याज दरें 3 प्रतिशत तथा अधिकतम ब्याज दरें 7.60 प्रतिशत तक है.
  • बैंक सामान्य नागरिकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ज्यादा ब्याज प्रदान करती है.
  • विशेष परिस्थिति में आप FD से मैच्योरिटी से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं. ऐसे में आपको सामान्य ब्याज दर प्राप्त होगी.
  • स्टेट बैंक FD पर लोन की भी सुविधा प्रदान करता है.

SBI FD Intrest Rate Related FAQ :

1.) एसबीआई की एफडी ब्याज दरें कितनी है?

– SBI FD ब्याज दरें सामान्य नागरिकों के लिए न्यूनतम 3 प्रतिशत से शुरू होकर 7.10 प्रतिशत तक है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 7.60% तक है.

2.) एसबीआई एफडी में कितने महीने के लिए निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलता है?

– SBI द्वारा 400 दिनों की एक स्पेशल स्कीम “अमृत कलश” शुरू की गई है. इसमें ब्याज बाकी समय अवधि से अधिक मिलता है.

3.) एसबीआई में पैसा कितने समय में डबल होगा?

– वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से देखें तो पैसा डबल होने में लगभग 10 वर्ष 3 महीने के समय लगेगा. इसके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

 Also Read : SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *