SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है

सरकारी बैंकों में नंबर 1 और लोगों का विश्वसनीय भारतीय स्टेट बैंक (SBI), अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है, जिसमें आप भी अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने पर कुछ ही वर्षों में दुगुना हो जाएगा. इस ऑफर की पूरी जानकारी और आपके सवाल SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है, का जबाब इस पोस्ट में आपको मिल जायेगा, तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए –

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में कितने साल में पैसा डबल होता है? जानें क्या है FD स्कीम :

वर्तमान (अगस्त 2023) में SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश अवधि के अनुसार 6.50% से 7.1% तक ब्याज देती है. साथ ही अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपको 0.5% अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा. इस हिसाब से पता लगा सकते हैं कि आपका पैसा कितने साल में डबल होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप 7% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 1 लाख रूपये FD में डालते हैं, तो आपको लगभग 10 वर्ष 3 महीने में इसका दुगुना यानी 2 लाख रुपए रिटर्न मिलेगा.

अन्य बैंकों की तरह SBI भी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चलाती हैं. इस स्कीम में बैंक सामान्य बचत खाते से अधिक ब्याज देती है. इसमें आपको अपना पैसा एक निश्चित समय में के लिए बैंक के एफडी स्कीम में डालना होता है, जिसपर आपको एक निश्चित वार्षिक ब्याज दर प्राप्त होती है. FD की मैच्योरिटी होने पर आपको पूरा पैसा ब्याज सहित वापस मिल जाता है.

ध्यान दें कि यह कैल्कुलेशन हमने ब्याज दर की गणना वार्षिक होती है मानकर किया है. अगर ब्याज मासिक, त्रैमासिक या छमाही जुड़ती है तो समय में कुछ महीने का अंतर आ सकता है.

Also Read :  पारिवारिक लाभ आवेदन व पेमेंट Status 2023

“Rule of 72” से जानें किसने साल में आपका पैसा होगा डबल :

पैसे कितने साल में डबल होंगे यह आसानी से जानने के लिए Rule of 72 का भी प्रयोग किया जाता है. इसमें 72 को वार्षिक ब्याज दर से भाग दिया जाता है, फिर जो भागफल मिलता है उतना वर्ष पैसे को दुगुना होने में लगता है.

7% वार्षिक ब्याज दर से 100 रूपये को डबल होने में लगने वाला समय : 72÷7 = 10.29 वर्ष

Note : ‘Rule of 72’ में ब्याज की गणना साधारण ब्याज दर पर की जाती है.  जबकि हमारे देश में बैंक ग्राहकों को चक्रवृद्धि ब्याज दर प्रदान करती है. ऐसे में वास्तविक समय में आपको कुछ महीने का अंतर देखने को मिल सकता है.

1 लाख रुपए SBI में कितने साल में डबल हो जाएगा?

  • 7% वार्षिक ब्याज दर से 1 लाख रूपये को दुगुना होने में लगने वाला समय : 72÷7 = 10.29 वर्ष
  • 8% वार्षिक ब्याज दर से 1 लाख रूपये को दुगुना होने में लगने वाला समय : 72÷8 = 9 वर्ष
  • 9% वार्षिक ब्याज दर से 1 लाख रूपये को दुगुना होने में लगने वाला समय : 72÷9 = 8 वर्ष

Also Read : पीपीएफ (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना कौन सी बेहतर है?

2023 में SBI की FD पर ब्याज दरें क्या है?

Tenure General Public (% p.a.) Senior Citizen
7-45 days 3% 3.50%
46-179 days 4.50% 5%
180-210 days 5.25% 5.75%
211 days – 1 year 5.75% 6.25%
1-2 years 6.80% 7.30%
2-3 years 7% 7.5%
3-5 years 6.50% 7%
5-10 years 6.50% 7.50%@
400 days (अमृत कलश योजना) 7.10% 7.60%

दोस्तों आशा करता हूँ अब आपको “SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?” के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी.

 

Also Read : स्टेट बैंक पशुपालन लोन स्कीम: लें आसान ऋण, चुकाएं अपनी मर्जी से

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *