श्रम सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म: UP Mahila Shram Seva Online 2023

यूपी महिला श्रम सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म: श्रमिक महिलाओं को प्रसव के बाद स्वयं तथा बच्चे की उचित देखभाल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की शुरुआत की गई है. इसे यूपी महिला श्रम सेवा योजना के नाम से जाना जाता है. इस योजना के तहत सरकार श्रमिक महिला को प्रसव के बाद ₹16000 का आर्थिक संबल प्रदान करती है. ये आर्थिक संबल अधिकतम दो प्रसव के लिए मिलता है.

अगर आप भी UP Mahila Shram Seva Yojana का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. आगे हम आपको यूपी महिला श्रम सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया तथा इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे.

महिला श्रम सेवा योजना रजिस्ट्रेशन 2023 :

देश में कई सारी ऐसी श्रमिक महिलाएं हैं, तो मेहनत-मजदूरी करके अपना परिवार चलाती हैं. ऐसी श्रमिक महिलाएं जब गर्भावस्था के अंतिम महीनों में तथा प्रसव के कुछ समय बाद तक काम नहीं कर पातीं हैं, तब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. आर्थिक तंगी के कारण वह न तो स्वयं पौष्टिक आहार ले पाती हैं और न ही अपने नवजात शिशु को उचित पोषण दे पाती हैं. इससे बच्चे के कुपोषण का खतरा भी बना रहा है. श्रमिक महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने महिला श्रम सेवा योजना की शुरुआत की है. इस योजना का संचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जाता है.

इस योजना के तहत पात्र श्रमिक महिलाओं को पहले व दूसरे प्रसव पर क्रमशः ₹16,000 व ₹16,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. ये सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.

उत्तर प्रदेश की जो महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहतीं हैं, उन्हें सबसे पहले योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना पड़ेगा. आगे हम आपको UP Mahila Shram Seva Online Registration के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

 Also Read : लेबर कार्ड का पैसा कैसे चेक किया जाता है? Check Status 2023

सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया :

  • अभी सरकार द्वारा UP Mahila Shram Seva योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं दी गई है.
  • आपको महिला श्रम सेवा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाना होगा.
  • आंगनबाड़ी केंद्र जाकर वहां की संचालिका से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
  • अब इस फॉर्म को अच्छी तरह भरें तथा जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके आंगनबाड़ी संचालिका के पास ही जमा कर दें.
  • इसके बाद आपके आवेदन को आगे भेजा जाएगा.
  • अगर आपका आवेदन पास होता है, तो आपको योजना की राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
  • इस तरह आप काफी आसानी से महिला श्रम सेवा योजना का फॉर्म भर सकते हैं.

दोस्तों आशा करता अब आपको UP Mahila Shram Seva Registration के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी. अगर अब भी आपके मन में इस योजना से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.

Also Read : महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम की शुरुआत, सबको इतना मिलेगा पैसा

लाभ :

  • इस योजना के तहत श्रमिक महिलाओं को प्रसव होने पर ₹16,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
  • इस योजना का लाभ अधिकतम दो प्रसव के लिए मिलता है.
  • प्रसव के बाद महिला तथा उसके नवजात शिशु को विशेष देखभाल तथा खान-पान की आवश्यकता होती है. ऐसे में इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे काफी काम आ सकते हैं.
  • प्रसव के दौरान भी जिन महिलाओं को आर्थिक तंगी के कारण काम करना पड़ता था, वह इस योजना से लाभान्वित होकर काम से ब्रेक ले सकती हैं.

पात्रता :

  • महिला श्रम विभाग में पंजीकृत हो.
  • पति-पत्नी या दोनों में से किसी एक पास श्रमिक कार्ड होना चाहिए.
  • श्रमिक कार्ड कम से कम 6 माह पुराना एवं चालू स्थिति में होनी चाहिए.
  • परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी का होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ अधिकतम दो बच्चे के जन्म पर दिया जाएगा.

Also Read : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फार्म कैसे भरें?

आवश्यक दस्तावेज :

  • महिला का आधार कार्ड
  • श्रमिक कार्ड
  • राशन कार्ड
  • संबल कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अस्पताल या संबंधित संस्था द्वारा निर्गत बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र
  • अस्पताल में प्रसव होने पर हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Also Read: ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें, PM Kisan Status

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *