बिहार में बुजुर्ग लोगों को मिलने वाली पेंशन योजनाओं और SSPMIS भुगतान की स्थिति देखने के लिए इस लेख आप पूरा पढ़ सकते हैं। यहाँ हमने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन की ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक करना स्टेप बाई स्टेप बताया है –
SSPMIS भुगतान की स्थिति देखें –
SSPMIS भुगतान की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले sspmis.bihar.gov.in वेबसाइट खोलनी है। यहाँ होम पेज पर ही आपको मेनू बार में Beneficiary Status पर क्लिक करना है। इसके बाद Search Beneficiary Status क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में अपना District, Block, Beneficiary ID और कैप्चा भरकर Search बटन पर क्लिक करना है। इतना करते ही लाभार्थी के वर्तमान भुगतान की स्थिति आपको दिख जायेगी।
नोट –
Know your application status पेज में लाभार्थी अपने Beneficiary id के स्थान पर Rtps Application number, Sanction Order No, Bank Account Number, Aadhaar Card Number या Voter id No. भर सकते हैं। |
इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री वाला ₹ 2000 कब तक आएगा?
SSPMIS Bihar Gov In पोर्टल की खास बातें –
आपको बता दें कि बिहार में वृद्धजनों की पेंशन की ऑनलाइन भुगतान की जानकारी पोर्टल पर देखी जा सकती है। SSPMIS पोर्टल पर इन योजनाओं के पेमेंट व ऑनलाइन पंजीकरण सम्बन्धी जानकारियां उपलब्ध हैं –
- मुख्यमंत्री वृद्ध जन पेंशन योजना
- वृद्धावस्था पेंशन योजना
- विधवा पेंशन योजना
- विकलांगता पेंशन
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि
SSPMIS Full form – social security management information system
इसे पढ़ें – मुख्यमंत्री सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें?
SSPMIS भुगतान की स्थिति 2021 कैसे चेक करें? –
लाभार्थी अपने पेंशन के पेमेंट सम्बन्धी जानकारी के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें –
- SSPMIS भुगतान की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आप SSPMIS की अधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in पर जायें।
- अब होम पेज पर मेनू बार में दिख रहे Search Benificiary Status पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना जिला, ब्लाक, बेनेफिसिअरी आईडी और कैप्चा कोड भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Search बटन पर क्लिक करेंगे। आपका SSPMIS Payment Status खुल जायेगा। जिसमे नए पुराने भुगतान की जानकारी दिखाई गयी होगी।
SSPMIS Payment Status देखने के लिए आवश्यक पात्रता –
- यह योजना बिहार के लोगों के लिए है।
- आवेदक की आयु 60 वर्ष से ऊपर होने पर ही पेंशन भुगतान का लाभ दिया जाता है।
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
- 60 से 79 साल के बुजुर्गों को 400 रुपये और इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।
- किसी भी सरकारी विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं माने जायेंगे।
SSPMIS पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- मोबाइल नंबर,
- बेनिफिसिअरी आईडी,
- आधार कार्ड,
- RTPS एप्लीकेशन नंबर,
- Sanction आर्डर नंबर
- वोटर आईडी नंबर
- जिले और ब्लाक का नाम
इसे पढ़ें – पोस्ट ऑफिस में ₹2000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा
सवाल जबाब (FAQ) –
SSPMIS क्या है?
SSPMIS बिहार सरकार द्वारा चलाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। इसका काम बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा और पेंशन प्रबंधन सम्बन्धी सहायता प्रदान करना है। विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी और आवेदन सम्बन्धी जानकारियां इस पोर्टल अपडेट की जाती रहती हैं।
कौन कौन सी योजनायें SSPMIS के अंतर्गत आती हैं?
- विधवा पेंशन योजनाएं
- दिव्यांग जन पेंशन योजनाएं
- वृद्धा पेंशन योजनाएं
वृद्धा पेंशन चेक कैसे करें?
बिहार सरकार के सोशल सिक्यूरिटी पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर वृद्धा पेंशन ऑनलाइन चेक की जा सकती है। इसके लिए आपको sspmis.bihar.gov.in वेबसाइट खोलनी होगी।
अन्य पढ़ें ———-
किसानों का कर्ज माफ होगा या नहीं, देखें बड़ी अपडेट