सुकन्या योजना में हर महीने ₹ 1000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा

हर पढ़ा लिखा या अनपढ़ माँ बाप भी अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा व बेहतर भविष्य देने का इच्छुक होता है. भारत सरकार भी बेटियों की शिक्षा व शादी से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारियों को आसान बनाने की दिशा में बढ़िया साथ दे रही है. यहाँ हम सरकार की एक ऐसी ही स्कीम की डिटेल बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप भी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर भी लाखों की बचत कर सकते हैं जो समय आने पर काम आएगी –

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

योजना में नया खाता खुलवाने की तारीख से अगले 15 साल तक यदि आप हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो समय पूरा होने पर सालाना 8% ब्याज दर से 21 साल के बाद 5 लाख 58 हजार 407 रुपये मिलेंगे. इस स्कीम में 14 वर्षों की बजाय 15 वर्षों तक पैसे जमा करना पड़ेगा. आपको बता दें नयी ब्याज दर 1 अप्रैल से लागू है पहले यह 7.6 प्रतिशत सालाना थी.

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा 2023

आपको बता दें कि सुकन्या योजना में निवेश की अवधि 15 वर्ष होती है न कि 14 वर्ष. इसलिए हर महीने 1000 रुपये 15 सालों तक जमा करना होगा. इसके बाद खाता अगले 7 सालों में यानी 21 वर्ष में परिपक्व हो जाता है. जिसके बाद आप पूरा पैसा निकल सकते हैं. जबकि बेटी की 18 होने के बाद आप आधा पैसा भी निकल सकते हैं.

योजना का खाता सक्रीय रखने के लिए आपको हर साल कम से कम 250 और अधिकतम 150000 रुपये जमा करने होंगे इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं होती कि आपको हर महीने पैसे निश्चित समय पर जमा ही करने होंगे.

Also Read: सुकन्या योजना के ये नियम करा सकते हैं नुकसान

सुकन्या योजना में कितने साल तक पैसा जमा करना पड़ता है?

Sukanya Yojana में कुल 15 साल तक पैसा जमा करना होता है. खाता चालू रखने के लिए सालाना कम से कम 250 और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करने का विकल्प होता है. यह पैसा आप कई महीनों में या एक एक ही बार में जमा कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि बचत योजना क्या है?

केंद्र सरकार, 10 साल तक आयु की बच्चियों की उच्च शिक्षा, शादी और अन्य जरूरतों के लिए सुकन्या समृद्धि बचत योजना चला रही है. यह एक छोटी बचत योजना के तौर पर पूरे देश में काम कर रही है. योजना की खास बात यह है कि इसमें 7.6% सालाना ब्याज से बच्ची के माता पिता को 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं. उसके 6 साल बाद यानी 21 साल बीतने के बाद पूरा पैसा वापस मिल जाता है.

सुकन्या समृधि योजना की कुछ जरुरी बातें –

  1. जो माता पिता बच्ची की आयु 1 वर्ष होने से पहले या 1 साल पर ही PMSSY का खाता खुलवा देते हैं उन्हें जादा लाभ मिलता है.
  2. PMSSY का खाता खुलवाने की कम से कम आयु 1 वर्ष व अधिकतम आयु 10 वर्ष है.
  3. खाता खुलवाने के 15 सालों तक आप आपको पैसा जमा करवाना होता है.
  4. योजना में पूरा पैसा खाता खोलने के 21 सालों के बाद ही निकाला जा सकता है
  5. यदि बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो जाती है तो उसकी पढाई या शादी के लिए 21 साल पूरा होने से पहले भी पैसे निकाले जा सकते हैं, लेकिन वह सिर्फ 50 प्रतिशत ही निकलेगा.
  6. योजना से पूरा पैसा निकालने के बाद अपने आप खाता बंद हो जाता है.

Also Read: पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम, कम समय में जादा ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?

इसमें पहले से ही पता रहता है कि समय पूरा होंने के बाद कितना पैसा मिलेगा, हालाँकि योजना के अंतर्गत पासबुक भी दी जाती है जिसमें आप पैसा चेक कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर एवं बैंक हेल्पलाइन नंबर

योजना से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल जानने या कोई सहायता पाने के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं –

Toll Free Number –

  • टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 18002666868
  • ATM कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर – 18004252440

 

Also Read: सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा?

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

17 thoughts on “सुकन्या योजना में हर महीने ₹ 1000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा

  1. Jb meri beti ki age 10sal thi jb ye account open hua tha toh ye account band kb hoga or ye account bo apni shadi ke bad chala sakti h

    1. यह अकाउंट जिस तारीख को खुला है उसके ठीक 21 साल बाद पूरा पैसा मिल जायेगा, इसमें इतने ही समय तक खाता चलता है आगे नहीं बढाया जा सकता

  2. Mane 2015 me Beti 5year ki thi tab suknya khata khilaya tha to pasisa kab tak jma kra sakte he v maturity kab hogi

  3. parents hi apni beti ka khata khulwa sakte h ye jruri h ya chacha mama b apne bhtiji bhanji ka b khulwa sakte

  4. Sir mene apni beti ka ssy khata 2015 me khulwaya tha tb wo 10 saal ki thi to mujhe kb tk es khate me pese jma krne hain

    1. 2036 में खाता पूरा होगा, हालाँकि आप यदि बेटी की शादी या पढाई के लिए उससे पहले पैसा निकलना चाहें तो आधा (50%) निकल सकती हैं, लेकिन उसके लिए जरुरी है कि बेटी की आयु 18 से अधिक हो

    1. इसकी पासबुक पर सभी जमाराशि की डिटेल होती है, नहीं हो तो जहाँ खाता खुलवाया है वहां जाकर प्रिंट करवा लें, या ऑनलाइन स्टेटमेंट भेजने के लिए बोलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *