वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2023-24, कब तक आएगी देखें नई अपडेट

आज हम जानेंगे की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट किस प्रकार देखना है। और यूपी में वृद्धा पेंशन कब आएगी? उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेघर व झुग्गी में  निवास करने वाले बुजुर्ग पुरुष व् महिलाओ को मान लो रोजगार दिया है। जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके। इस से करोड़ो बुजुर्ग लोगो को सीधे लाभ प्राप्त होगा किसी के ऊपर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।

  • सर्वप्रथम आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइड Sspy-Up.Gov.In पर जाना होगा।
  • होमपेज पर पेंशन सूची (2023) पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आने के बाद जनपद या जिलों की सूची खुल जाएगी।
  • इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

यूपी में वृद्धा पेंशन कब आएगी

यह भी पढ़ें – दिव्यांग पेंशन कब आएगी 2023

नई अपडेट –

  • बहुत से लाभार्थियों की वृद्धा पेंशन अप्रैल, मई, जून या july, august या इससे अधिक समय से रुकी हुई है, सरकार ने इसका कारण लाभार्थियों की KYC सत्यापन के प्रोसेस में देरी को बताया है.
  • ताजा अपडेट की माने तो अगस्त महीने में सभी बचे हुए लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसे आने शुरू हो गए हैं.

यूपी वृद्धा पेंशन योजना क्या है?

यूपी पेंशन योजना  के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को सरकार  द्वारा ₹1000 प्रति माह पेंशन प्रदान की जाती है जो  फार्म भरते है। Old Age Pension Sspy-Up.Gov.In की ऑफिसियल वेबसाइड  पर जाकर लिस्ट को देख सकते है

योजना का नाम

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट

राज्य उत्तर प्रदेश
पेंशन राशि 1000 रुपये महीना
लाभार्थी की उम्र 60 साल या इससे अधिक असहाय वृद्ध नागरिक
वर्तमान साल 2023
आधिकारिक वेबसाइड Sspy -Up .Gov .In

यूपी वृद्धा पेंशन योजना की योग्यता –

  • सबसे पहले लाभार्थी उत्तर प्रदेश का  नागरिक होना चाहिए।
  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदक की उम्र 60 साल से ऊपर की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पासकिसी भी बैंक में खाता होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश  वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे?

60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति जो वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते है वह इन सभी प्रक्रियाओं को जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े।

  • up वृद्ध पेंशन योजना का फार्म भरने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइड Sspy-up.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर क्लिक करे, आनलाइन आवेदन करे।

 

यह भी पढ़ें – UP ग्राम पंचायत वार पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

7 thoughts on “वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2023-24, कब तक आएगी देखें नई अपडेट

    1. मेरा वृद्धा पेंसन अगस्त महीने का नही आया
      नाम- इंद्रमणि मिश्रा
      Reg.no.317311215501 है

      1. आप sspy-up.gov.in पर क्लिक करके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर व मोबाइल नंबर OTP से login करिए, सभी डिटेल पता चल जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *