किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर : अगर आप एक किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारक हैं और आपको कार्ड/लोन से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके घर बैठे अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही अगर आपकी शिकायत संबंधित बैंक नहीं सुन रही है या आनाकानी कर रही है, तो आप KCC Helpline Number के माध्यम से अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं.
इस आर्टिकल में आगे हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है तथा इस हेल्पलाइन नंबर के लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारियां देंगे.
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर :
- टॉल फ्री किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 1800 115 526
- Kisan Credit Card Helpline Number – 0120-6025109/155261
- KCC Helpline Email – [email protected]
भारत सरकार ने किसानों को आसान शर्तों तथा कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाने के लिए “किसान क्रेडिट कार्ड” की शुरुआत की है. इस योजना के तहत देश का कोई भी किसान आवश्यक शर्तों को पूरा करके कृषि ऋण प्राप्त कर सकता है. इस स्कीम के तहत किसानों को न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है. साथ ही बीच-बीच में सरकार लोन वापसी के लिए अतिरिक्त ब्याज अनुदान भी किसानों को देती है. आज देश भर में करोड़ों किसान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम का लाभ उठा रहे हैं.
इतनी बड़ी संख्या में KCC धारकों के कारण किसानों को समस्याएं भी काफी सारी है. कई बार देखा गया है कि संबंधित बैंक भी किसानों को सही जानकारी देने तथा समस्याओं के समाधान में आना-कानी करती हैं, जिससे अक्सर किसानों परेशान रहते हैं. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए किसानों की सुविधा के लिए भारत सरकार ने एक Toll Free KCC Helpline Number 1800 115 526 की शुरुआत की है.
इसके अलावा भी प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर व ईमेल भी जारी की गई है, जिस पर किसान अपनी शिकायत या समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read : किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है, जाने बनवाने का तरीका
KCC हेल्पलाइन नंबर के लाभ :
- इस हेल्पलाइन नंबर पर आप किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
- अगर आपको KCC ऋण से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
- अगर आपकी किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई शिकायत है और बैंक इस शिकायत पर एक्शन नहीं ले रही है, तो आप हेल्पलाइन नंo पर कॉल करके अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं.
- इस हेल्पलाइन पर किसान कृषि विशेषज्ञों से खेती से जुड़े सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं.
- इस हेल्पलाइन नं० पर आप अपनी स्थानीय भाषा में भी बात कर सकते हैं.
- KCC Helpline Number पूरी तरह निःशुल्क है.
Also Read : जय किसान फसल ऋण माफी योजना, प्रोत्साहन के साथ 2 लाख तक कर्ज माफी शुरू
Kisan Credit Card Helpline Numbers List :
- Kisan Credit Card Toll Free Helpline Number for All – 1800115526
- KCC Landline Helpline Number – 0120-6025109/155261
- Kisan Call Centre Number (किसानों की किसी भी समस्या के लिए) – 18001801551
- कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेने के लिए – 1800112211/18004253800
- PM Kisan Sanman Nidhi Help Desk Number – 011-24300606/155261
Also Read : किसानों का कर्ज माफ होगा या नहीं, देखें नए अपडेट