आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें

अगर आप “आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें?” जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ें. आधार कार्ड आज के समय में हर नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. इसका इस्तेमाल विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ लोन लेने में भी किया जाता है. आज के समय में कई ऐसे लोन एप्लीकेशन उपलब्ध हैं, जहां पर आप अपने आधार कार्ड की डिटेल देकर मात्र 5 मिनट के अंदर 2 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं. अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको पूरी मदद करेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप मात्र 5 मिनट के अंदर घर बैठे लोन ले पाएंगे.

आधार कार्ड पर लोन 2023 में –

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने का सबसे आसान तरीका है – लोन एप्लीकेशन. इसमें ना तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता पड़ती है और ना ही ज्यादा इंतजार करना पड़ता है. बस ऑनलाइन अपना आधार नंबर व कुछ डिटेल्स भरा और कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में.

वर्तमान समय में मार्केट में कई सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है, जिनमें Dhani, Paytm, Navi, True Balance आदि प्रमुख हैं. इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Also Read : 20,000 का लोन चाहिए, तुरंत अप्रूवल पाने के लिए इस तरह करें आवेदन

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें –

  • Step-1 : आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई लोन ऐप इंस्टॉल करें. आगे हम आपको कुछ अच्छे लोन एप्लीकेशन के डायरेक्ट लिंक देंगे, जिस पर आप क्लिक करके सीधे Loan App डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Step-2 : ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें. फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर अकाउंट बनाएं. इसके लिए आपको मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन पूरा करना होगा.
  • Step-3 : अब आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएगी. सभी जानकारियां, जैसे-नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार नंबर आदि अच्छी तरह भरें. सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • Step-4 : आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपको कितना लोन मिल सकता है, वह स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. आप अपनी जरूरत और Eligibility के अनुसार लोन की राशि और भुगतान अवधि का चयन करें. सामान्यतः पहली बार में कंपनी कम लोन देती है. लेकिन जब आप इसे लेकर समय पर भुगतान कर देंगे, तब आप इससे ज्यादा लोन भी ले सकते हैं.
  • Step-5 : कंपनी की तरफ से एक Verification कॉल आएगा. आपसे जो कुछ भी पूछा जाए वह सभी जानकारी सही-सही दें.
  • Step-6 : इसके बाद आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा. स्वीकृत होने के कुछ ही मिनट के अंदर लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.

 Also Read : स्वनिधि योजना से 10000 का लोन कैसे ले, ऑनलाइन प्रोसेस व पात्रता देखें

5 मिनट में लोन देने वाले प्रमुख Loan App –

Also Read : मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

लोन लेने के समय इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान –

वैसे तो आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेना काफी आसानी हो गया है. लेकिन आपको लोन लेते समय इन 5 बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए :

  1. लोन केवल उसी ऐप से लें जो RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड हो.
  2. लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस अवश्य चेक कर लें. अधिक ब्याज दरों पर लोन लेने से बचें.
  3. लोन लेने के लिए कभी भी अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां साझा न करें.
  4. किसी अनजान ऐप से लोन लेने से बचें. आजकल कई ऐसे एप्लीकेशन भी आ गए हैं, जो लोन देने के नाम पर निजी जानकारियां चुराकर फ्रॉड कर रही है.
  5. लोन लेने के बाद तय समय में अपना लोन भुगतान कर दें. इससे आपका क्रेडिट स्कोर सुधरेगा और भविष्य में अधिक लोन ले पाएंगे.

 Also Read : आधार कार्ड पर ₹200000 लोन लेने के लिए क्या करें?

नमस्कार दोस्तों! मैं SarkariYojnaNews.in ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करता हूँ. मैं बिहार से हूँ और इस समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन (M. A.) कर रहा हूँ. मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो भी जानकारियां पहुंचाई जा रही हैं वह सही व जरुरी डिटेल के साथ हों. यदि आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *