स्वनिधि योजना से 10000 का लोन कैसे ले (ऑनलाइन प्रोसेस)

अगर आप स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पर्याप्त पूंजी नहीं है, तो आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10000 से 50000 रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक या किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन की तुलना में इस योजना में लगने वाला ब्याज बहुत ही कम होता है. इस लेख में हम आपको पीएम स्वनिधि योजना से 10000 का लोन कैसे लें, इसकी पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया तथा योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देंगे –

स्वनिधि योजना 2024 –

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 01 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया था. कोविड-19 के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स की आर्थिक स्थिति पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा था. लोगों की जमा-पूंजी खत्म हो गई थी. दो वक्त की रोटी तक के लाले पड़ गए थे. इसी समय स्वनिधि योजना की शुरुआत ऐसे लोगों को पुनः रोजगार शुरू करने में मदद करने के लिए की गई थी.

10000 का स्वनिधि लोन –

इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स या कोई छोटे-मोटे काम करके आजीविका चलाने वाले लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने या पुराने काम को बढ़ाने के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों और आसान शर्तों पर लोन प्रदान किया जाता है. शुरुआत में स्वनिधि योजना के तहत 10000 का लोन दिया जाता है. इस लोन को चुकाने के बाद पुनः 20000 और 50000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं.

Also Read: आधार कार्ड पर अर्जेंट लोन चाहिए तो इस तरह करें आवेदन

पात्रता –

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10000 का लोन लेने के लिए भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्रों में सड़क, रेहड़ी या पटरियों पर काम करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा.
  • आवेदक के पास शहरी निकाय द्वारा जारी स्ट्रीट वेंडर्स का सर्टिफिकेट या पहचान पत्र होना चाहिए.
  • जिनके पास स्ट्रीट वेंडर्स का सर्टिफिकेट नहीं है, वे शहरी स्थानीय निकाय द्वारा जारी सिफारिश पत्र भी दे सकते हैं.
  • फल-सब्जी के ठेले लगने वाले, पान बेचने वाले, स्ट्रीट फूड विक्रेता, नाई, मोची, धोबी आदि इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • इस योजना में आपको कुछ भी गिरवी या गारंटी के रूप में रखने की आवश्यकता नहीं है.

जरूरी दस्तावेज –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • शहरी निकाय द्वारा जारी स्ट्रीट वेंडर सार्टिफिकेट, पहचान-पत्र या सिफारिश पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

10000 का लोन कैसे लें, देखें प्रोसेस –

  • स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रूपये का लोन लेने के लिए सबसे पहले PM SVANidhi Scheme की आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Apply LoR cum Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आप असम या मेघालय के निवासी हैं, तो Apply Loan (Assam & Meghalaya) पर क्लिक करें.
  • यहां अपना मोबाइल नंबर भरें. ध्यान रहे आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • इसके बाद Request OTP पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफाई करें.
  • इसी तरह अपना आधार नंबर भरकर ओटीपी वेरीफिकेशन पूरा करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर पीएम स्वनिधि का एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स अच्छी तरह भरें.
  • सभी जानकारियां भरने के बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फिर Submit करें.
  • अब आप अपना आवेदन कहां वेरिफिकेशन करवाना चाहते हैं उसकी जानकारी सेलेक्ट करें. फिर Declaration पर टिक लगाकर Submit करें.
  • सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर Application Submitted का मैसेज आएगा. इसके नीचे दिखाए गए Application Number को नोट करके रख लें और Done पर क्लिक करें.
  • इसके बाद LoR Form डाउनलोड करें. इसका प्रिंटआउट निकालकर आधार कार्ड के साथ बैंक या जहां वेरिफिकेशन के लिए अपने चुना था, वहां जाकर जमा कर दें.

इस तरह पीएम स्वनिधि योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आवेदन स्वीकृत होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी. इस लोन को आप 12 महीने में मासिक EMI भरकर चुका सकते हैं.

Also Read : मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top