चिरंजीवी योजना में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे पता करें

राजस्थान सरकार, राज्य में चिकित्सा सेवा को बेहतर तरीके से आम जनता तक पहुँचाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चला रही है। इस योजना में राज्य के लोगो को 10 लाख तक के कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सुविधा दी जाती है। पात्र लाभार्थी राज्य के लगभग सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी व निजी अस्पताल से अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। चिरिंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 में अपना नाम देखने, आवेदन करने व नाम जोड़ने हेतु जरुरी प्रक्रिया, पात्रता व दस्तावेजों की जानकारी के लिए इस लेख में हमारे साथ बने रहिये –

चिरिंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 –

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के पात्र लाभार्थियों को और जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया हुआ है उन्हें राज्य के सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया जाता है। योजना के तहत मिलने वाला ईलाज एकदम निःशुल्क होता है। आमजन अपनी जरूरत के हिसाब से राज्य के किसी भी अस्पताल जो इस योजना से जुड़े है, से अपना मुफ्त में ईलाज करवा सकते है.

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें –

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है।
  2. इस वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको एक आप्शन अपने आवेदन की स्तिथि देखे के नाम से मिल जाता है। इसमें अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना होता है। इसके बाद एक Popup box ओपन होते है जिसमे आपके आवेदन की स्तिथि बता दी जाती है।
  3. अगर आपका नाम स्वास्थ्य बीमा योजना में आ चुका है तो उसकी डिटेल दिखाई पड़ेगी।

चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें

चिरिंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कौन होगा पात्र –

इस योजना में राज्य के यह लोग आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते हैं –

  • राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • सरकारी सेवा में लगे कार्मिक इस योजना में पात्र नही होंगे।
  • सरकारी सेवा से रिटायर हो चुके पूर्व कार्मिक भी इस योजना हेतु पात्र नही होंगे।
  • निजी व्यवसायी और राज्य के अन्य  श्रेणी में आने वाले लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है।

Also Read:  1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है

चिरंजीवी योजना में अपना नाम जोड़ने हेतु लगने वाला शुल्क –

इस योजना में आवेदन करने हेतु दो तरह के अलग-अलग तरीके निर्धारित है। इसमें एक तरीका तो Free है वही इसमें दूसरा Paid तरीका है। इन दोनो श्रेणी हेतु अलग-अलग शर्तें है।

Free policy

राज्य के ऐसे नागरिक जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, SMF, BPL से जुड़े है या राज्य के लघु और सीमांत कृषक इत्यादि है वो इस योजना में मुफ्त आवेदन कर सकते है। किसान के अलावा ऐसे नागरिक जो पहले से राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े है उन्हें इस योजना हेतु आवेदन करने की जरूरत नही होती है क्योंकि उनका नाम पहले से इस योजना में जुड़ा हुआ है।

Paid Policy

NFSA, SMF, BPL और कृषक के अलावा राज्य के पेशेवर नागरिक, इंजिनियर, निजी क्षेत्र में काम करने वाले कार्मिक भी इस योजना का लाभ ले सकते है। उन्हें इस योजना में रजिस्टर करने हेतु 850 रूपये सालाना Policy premium के तौर पर देने होते है।

मुख्यमंत्री चिरिंजीवी योजना में नाम कैसे जोड़ें?

अपना नाम जोड़ने हेतु आप इस प्रोसेस को अपना सकते हैं –

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले SSO की वेबसाइट पर आना होता है।
  • Step 2 – इस पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होता है। अगर पहले से अकाउंट बना है तो इसमें सीधे ही लॉग इन कर सकते है।
  • Step 3 – इस वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर आ जाते है।  यहाँ पर आपको चिरंजीवी सर्च करना होता है। इसके बाद इस चिरिंजीवी के पोर्टल पर आ जाते है।
  • Step 4 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें Register for chiranjeevi scheme के नाम से आप्शन मिलता है। यहाँ पर एक रजिस्टर फॉर्म खुलता है।
  • Step 5 – रजिस्टर फॉर्म पर आने के बाद इसमें आपको अपना जन आधार कार्ड या आधार कार्ड नंबर डालना होता है। इसके बाद जन आधार या जन आधार कार्ड से जुड़े सभी सदस्यों की सूची खुल जाती है।

इस लिस्ट में परिवार के किसी भी एक सदस्य को वेरिफिकेशन करना होता है। उसके लिए उसके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर एक OTP है। उसके बाद वेरीफाई होने के बाद रजिस्टर हो जाएगा। अगर आपकी श्रेणी Paid category में आती है तो उसके लिए 850 का पेमेंट करना होता है उसके बाद ही रजिस्टर हो पाता है।

Also Read: पोर्टल पर 2000 की किस्त देखें

MMCSBY में आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज –

इस योजना में आवेदन हेतु आपके पास परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड या परिवार का जन आधार कार्ड या दोनों में से एक का होना जरुरी है। रजिस्टर की दोहरान आधार कार्ड से आवेदन करने वाली पहचान को वेरीफाई किया जाता है।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड

MM-CSBY के लाभ पर उद्देश्य –

  • राज्य के सभी लोगो को 10 लाख तक का मुफ्त कैशलेस ईलाज देना।
  • इस योजना में 50 हजार रूपये सामान्य बीमारी के लिए और 9,50,000 गंभीर बिमारियों के ईलाज हेतु इस्तेमाल किये जा सकते है।
  • योजना के तहत लगभग 1575 पैकेज उपलब्ध है जिसमे कई तरह के ऑपरेशन भी शामिल है।
  • इस योजना के तहत रोगी के अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक का बीमा कवर किया जाता है।
  • इस योजना में ज्यादा-ज्यादा से लोगो को जोड़ने हेतु ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाता है।

सवाल-जवाब

मुख्यमंत्री चिरिंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कौन आवेदन कर सकता है?

राज्य के वो सभी नागरिक जो सरकारी सेवा में नही है।

मुख्यमंत्री चिरिंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कितना लाभ मिलता है?

योजना के तहत 10 लाख तक का कैशलेस ईलाज मुफ्त किया जाता है।

मुख्यमंत्री चिरिंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन हेतु कितना शुल्क लगता है?

योजना में आवेदन हेतु 850 रूपये देने होते है।

 

इसे पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

2 thoughts on “चिरंजीवी योजना में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे पता करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top