(बड़ी खुशखबरी) प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई करें, फिर आवेदन शुरू

PM Ujjwala Yojana Free Gas Connection: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना 2.0 की घोषणा की है. इस योजना के तहत सरकार अगले तीन वर्षों में 75 लाख महिलाओं को बिल्कुल फ्री में गैस कनेक्शन देने जा रही है. इस बार गैस सिलेंडर के साथ-साथ फ्री चूल्हा भी दिया जाएगा. अगर आप प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लेख में हमने पूरी जानकारी दी है. आगे हम आपको उज्ज्वला योजना 2.0 के लाभ, पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट्स तथा फ्री गैस कनेक्शन आवेदन प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारियां देंगे.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0, फ्री गैस कनेक्शन के लिए करें अप्लाई –

केंद्रीय कैबिनेट द्वारा उज्ज्वला योजना को 3 साल के लिए और आगे बढ़ने की मंजूरी दी गई है. इसके तहत केंद्र सरकार ने देश भर में 75 लाख महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय लिया है. जो महिलाएं उज्ज्वला योजना के पहले चरण में इसका लाभ नहीं ले पाईं थीं, वह अब आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकती हैं. सरकार का यह कदम गरीब परिवार की महिलाओं को धुंए के अभिशाप से मुक्ति दिलाने का काम करेगा. केंद्र सरकार इस योजना पर 1650 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

Also Read : गैस सिलेंडर कितने का है, नई कीमत कितने दिन चलेगी

उज्ज्वला योजना 2.0 के उद्देश्य –

हमारे देश में आज भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बहुत सारी महिलाएं लकड़ी, उपले जैसे पारंपरिक ईंधन पर खाना बनाने को मजबूर है. पारंपरिक ईंधन के इस्तेमाल से काफी मात्रा में धुआं निकलता है, जिससे महिलाओं को श्वास, फेफड़े की बीमारी तथा कई अन्य तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.‌ इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में उज्ज्वला योजना का उद्देश्य महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाना तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है.

उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी. योजना के पहले चरण में लगभग 9.58 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिला था. जो परिवार पहले चरण में लाभ उठाने से वंचित रह गए थे, उन्हें दूसरे चरण में उज्जवला योजना का लाभ दिया जाएगा.

इन महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन का लाभ, ये है पात्रता –

  • उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाओं के नाम पर दिया जाएगा.
  • महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • महिला का नाम BPL कार्ड में हो.
  • घर में पहले से कोई एलपीजी गैस कनेक्शन ना हो.
  • महिला का नाम इनमें से किसी एक श्रेणी में हो – SC, ST, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी, अंत्योदय योजना, जनजाति, वनवासी या गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आने वाली महिलाएं.

Also Read : घरेलू गैस सिलेंडर कितने का है, किस राज्य में कितना सस्ता कितना महंगा

जरूरी डॉक्यूमेंट्स –

  • आवेदिका महिला का आधार कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना में फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया –

  • अगर आप उज्ज्वला योजना 2.O के तहत फ्री गैस कनेक्शन पाने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ऊपर की ओर “Apply for New Ujjwala 2.0 Connection” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको योजना की पात्रता तथा दस्तावेज के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके नीचे Online Portal पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपको Indane, Bharatgas और HP Gas का ऑप्शन दिखेगा. आप जिस भी कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
  • इस वेबसाइट के माध्यम से आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.O का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकतें हैं या ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म नजदीकी LPG गैस एजेंसी में जाकर भी ले कर सकते हैं.
  • अब इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह तथा जरूरी डॉक्यूमेंट्स फार्म के साथ अटैच करें.
  • अब इस फॉर्म को LPG केंद्र या नजदीकी गैस एजेंसी जाकर जमा कर दें.
  • इसके बाद संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है, तो आपको फ्री गैस कनेक्शन चुल्हे के साथ प्राप्त होगा.

 

Also Read : बड़ी खुशखबरी, 500 रू में मिलेगा LPG गैस सिलेंडर, लागू नया नियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top