शुरू हुए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल, देखें रजिस्ट्रेशन लिस्ट व नियम

लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा गांव के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य गांवों में छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना है. अगर आप भी एक खिलाड़ी हैं और इस खेल आयोजन में भाग लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको Gramin Olympic Khel Registration 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे, जानने के बाद आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 राजस्थान –

ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे होते हैं, जो काफी अच्छा खेलते हैं. लेकिन उन्हीं सही मंच तथा मार्गदर्शन न मिलने के कारण वे राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की खेल के प्रति सकारात्मक सोच नहीं है. यही कारण है कि इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद हमारा देश ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन में मेडल के मामले में काफी पीछे रह जाता है.

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक वर्ष 23 जून से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल आयोजन कराने का निर्णय लिया है. इस आयोजन में गांवों-कस्बों में छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा.

यह खेल आयोजन ग्राम पंचायत स्तर से शुरू होकर ब्लॉक स्तर, जिला स्तर होते हुए राज्य स्तर तक खेला जाएगा. इस वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने लिए लगभग 41 लाख 48 हजार खिलाड़ी आवेदन कर चुके हैं. यह खेल आयोजन 23 जून से शुरू होकर 29 अगस्त (लगभग दो महीने) तक चलेगा.

Also Read: चेक करें, वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान स्टेटस

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के नियम –

इस बार ग्रामीण ओलंपिक खेल में प्रतियोगिताएं ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, राज्य स्तर पर विजेता टीमें राष्ट्रीय ग्रामीण ओलंपिक खेल में भाग लेती हैं. यहां राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के कुछ नियम दिए गए हैं –

  • सभी खिलाड़ी खेल के नियमों से अवगत होने चाहिए.
  • सभी खिलाड़ियों को खेल के दौरान खेल भावना का पालन करना चाहिए.
  • सभी खिलाड़ियों को खेल के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • सभी खिलाड़ियों को खेल के दौरान चोट लगने से बचना चाहिए.
  • सभी खिलाड़ियों को खेल के दौरान अनुशासन का पालन करना चाहिए.

>> खेल नियमावली pdf देखें

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल List 2023 –

ग्रामीण ओलंपिक में कितने खेल है देखें इस लिस्ट में –
  • कबड्डी
  • खो-खो
  • वालीबॉल
  • क्रिकेट
  • फुटबॉल
  • हैंडबॉल
  • बास्केटबॉल
  • टेनिस
  • बैडमिंटन
  • शूटिंग
  • तैराकी
  • एथलेटिक्स

Also Read: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना 2023 राजस्थान

पात्रता :

  • केवल राजस्थान के खिलाड़ी ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला होना चाहिए.
  • किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आयु प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन कैसे हुए –

अगर आप Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 में भाग लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से भी कर सकते हैं.

Rajasthan Gramin Olympic Khel Registration Online करने के लिए नीचे बताए गए तरीके के अनुसार आगे बढ़ें :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल/कंप्यूटर के ब्राउजर में ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट rajolympic.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक” का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें.
  • सभी जानकारियां अच्छी तरह चेक करने के बाद Submit पर क्लिक करें.
  • बस इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा.

इस तरह आप काफी आसानी से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन 2023 last date –

आपको बता दें कि ग्रामीण ओलंपिक में पंजीकरण की लास्ट डेट 25 जुलाई थी, जबकि खेलों की शुरुआत 5 अगस्त 2023 से हो चुकी है. अब जो टीमें ग्राम पंचायत, ब्लाक, तहसील व जिला स्तर पर जीतेंगी, उन्हें राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा.

 


Also Read : राजस्थान Scholarship Status कैसे चेक करें?

6 thoughts on “शुरू हुए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल, देखें रजिस्ट्रेशन लिस्ट व नियम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top