यूपी में फ्री राशन कब तक मिलेगा 2023

पहले लॉक डाउन के बाद से अब तक देश के 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को केंद्र सरकार लगातार फ्री राशन वितरित कर रही है. मुफ्त राशन पाने वाले राशन कार्ड धारकों में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी, दोनों प्रकार के लाभार्थी शामिल हैं. लेकिन सवाल ये है कि 2023 में फ्री राशन कब तक मिलेगा –

यूपी में फ्री राशन कब तक मिलेगा 2023 –

उत्तर प्रदेश में दिसंबर 2023 तक NFSA के अंतर्गत सभी 81 करोंड़ राशन कार्ड लाभार्थियों को फ्री राशन मिलता रहेगा. इसमें यह कहा गया है कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जो फ्री राशन मिलता था वह अलग से नहीं मिलेगा, बल्कि राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पैसे देकर मिलने वाला अनाज बिल्कुल फ्री मिलेगा.

फ्री राशन कब तक मिलेगा

Also Read: अंत्योदय कार्ड पर कितना राशन मिलेगा जाने

केंद्र सरकार द्वारा राशन वितरण के सम्बन्ध में ये फैसले लिए गए हैं –

  1. पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को हर महीने एक बार प्रति यूनिट 5 किलो अनाज फ्री में मिलेगा
  2. अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को हर महीने एक बार 35 किलो अनाज फ्री में मिलेगा
  3. हर महीने सिर्फ एक बार, कोटे में राशन मिलेगा जो कि फ्री रहेगा
  4. प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जोड़ दिया गया है
  5. फ्री राशन वितरण को दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है
  6. इसके लिए केंद्र सरकार पर 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा

फ्री राशन में क्या क्या मिलता है?

आपको बतादें कि फ्री राशन में आपको पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के प्रति परिवार सदस्य पर 1 यूनिट अनाज यानी 3 किलो चावल व 2 किलो गेहूं मिलेगा. वहीं अन्त्योदय कार्ड पर 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं यानी कुल 35 किलो अनाज मिलेगा.

Also Read: इस महीने का राशन कब मिलेगा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?

यह योजना, कोरोना लॉकडाउन के बाद गरीबों को मुफ्त में अनाज बाँटने के लिए लायी गयी थी. इसका क्रियान्वयन मोदी सरकार अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक लगातार किया गया. इसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है.

राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी NFSA क्या है?

यह अधिनियम, पूरे देश में खाद्य व रसद विभागों के क्रियान्वयन व गरीब लोगों को अनुदानित मूल्य में अनाज उपलब्ध करवाता है. इसके साथ ही राशन कार्ड के लाभार्थियों का ब्यौरा भी ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करवाता है.

 

Also Read: 1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top