प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी खबरें 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी ताजा खबरें: देश के गरीब परिवारों को मुफ्त आवास तथा मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती घर उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का संचालन किया जा रहा है. यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ अब तक देश के करोड़ों लोग उठा चुके हैं. हाल ही में सरकार ने PMAY से जुड़े कुछ नए अपडेट्स जारी किए हैं. अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इससे जुड़ी लेटेस्ट खबरें अवश्य जान लें. आगे हम आपको PMAY से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे, जो आपके लिए जानना आवश्यक है –

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी खबरें, 2023 लेटेस्ट अपडेट्स –

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जून 2015 को की गई थी. इस योजना का उद्देश्य सबको 31 मार्च 2022 तक सबको पक्का मकान उपलब्ध कराना था. इस योजना की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत अब तक करोड़ों घर बनवाए जा चुके हैं. अगर आप भी PMAY का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ये आलेख पूरा पढ़ें.

Also Read : प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

दो भागों में बंटा है प्रधानमंत्री आवास योजना –

पीएम आवास योजना को दो भागों में बांटा गया है – ग्रामीण (PMAY-Gramin) और शहरी (PMAY-Urban). प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए सरकार 1.20 लाख (मैदानी क्षेत्रों में) तथा 1.30 लाख (पहाड़ी/दुर्गम इलाकों के लिए) प्रदान करती है. जो लोग शहरी क्षेत्र में रहते हैं तथा गरीबी रेखा से ऊपर की श्रेणी के हैं, वे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत होम लोन पर 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता –

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है.
  • पहले से पक्का मकान न हो.
  • परिवार का नाम BPL लिस्ट में हो.
  • परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में न हो.
  • कोई आयकरदाता न हो.
  • पहले किसी आवास योजना का लाभ न उठाया हो.

Also Read : घर बनाने के लिए सरकार कितना पैसा दे रही है?

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की पात्रता –

  • आवेदक भारत का निवासी हो.
  • इस योजना के तहत होम लोन लेने पर ब्याज अनुदान दिया जाएगा.
  • नया घर बनाने, फ्लैट खरीदने तथा पुराने घर की मरम्मत कराने के लिए लिए जाने वाले होम लोन पर इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को निम्नलिखित श्रेणियों में बांटा गया है :
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक हो.
  • निम्न आय वर्ग (LIG), जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रुपए तक हो.
  • मध्यम आय समूह-I (MIG-I), जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख रुपए तक हो.
  • मध्यम आय समूह-II (MIG-II), जिनकी वार्षिक आय 12 लाख से 18 लाख रुपए तक हो.

Also Read : होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी 2023, अनुदान पाने की योग्यता

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश में महिलाओं को मिलेगा मुफ्त घर –

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी बड़ी खबरें मध्यप्रदेश से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 3.78 लाख लाड़ली बहनों को मुफ्त आवास का तोहफा देने जा रही है. इसे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का नाम दिया गया है. इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जाएगा, जिन्हें पीएम आवास योजना (ग्रामीण) तथा अन्य किसी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. इस योजना का लाभ उठाने के घर की किसी वयस्क महिला का नाम लाड़ली बहना योजना में होना अनिवार्य है.

पीएम आवास की नई लिस्ट हुई जारी, ऐसे करें चेक –

जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे योजना की नई लिस्ट अवश्य चेक कर लें :-

  • सबसे पहले PM आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Stakeholders के अंतर्गत IAY/PMAYG Benificiery पर क्लिक करें.
  • अगर आपके पास PMAYG का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध है, तो निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit करें. Submit करते ही आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर सामने आ जाएगी.
  • जिनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, वे Advance Search पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना State, District, Block, Panchayat, Scheme Name, Financial Year आदि सभी विवरण भरें. अंत में Search के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Search पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर PMAY List स्क्रीन पर आ जाएगी. इस लिस्ट में आप योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं.

 

Also Read : इंदिरा आवास सूची बिहार 2023 कैसे देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top