प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें. देश में सभी लोगों को अपना पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का लाभ आप नया घर बनाने के अलावा पुराने घर की मरम्मत या नवीनकरण के लिए भी ले सकते हैं. आगे हम आपको इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताएंगे.

प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म 2023 :

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसका फॉर्म भरना पड़ेगा. PMAY Form आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं.

Pradhan Mantri Aawas Yojana की शुरुआत 1 जून 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 तक सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराना था. लेकिन योजना की सफलता को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने के निर्णय लिया गया. यह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है.

इस योजना के तहत दो प्रकार से आर्थिक मदद दी जाती है. अगर आवेदक गरीबी रेखा से नीचे आता है तथा उसके पास पक्का मकान नहीं है, तो उसे 1.20 लाख से 1.30 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाता है. जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर की श्रेणी में आते हैं वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. सब्सिडी का लाभ नया घर बनाने, घर/फ्लैट खरीदने तथा पुराने घर की मरम्मत कराने के लिए लिया जा सकता है.

Also Read : प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना पैसा मिलेगा 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

जो लोग इस साल 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

जो लोग ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं उन्हें Pradhan Mantri Aawas Yojana Gramin की वेबसाइट पर जाना होगा तथा जो लोग शहरी क्षेत्र से आते हैं उन्हें Pradhan Mantri Aawas Yojana Urban की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा.

अगर आप गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं, तो आप अपने ब्लॉक ऑफिस या फिर नगर निगम कार्यालय के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.

PMAY आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

अगर आप PM आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आगे बढ़ें :-

  • सबसे पहले PMAY की ऑफिशियल वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं. Click here
  • ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
  • इसमें अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर दर्ज भरें.
  • अब अपना नाम डालें.
  • नीचे बॉक्स में टिक लगाकर Check पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. इस PMAY फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह से भरें.
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • सबकुछ सही-सही भरने के बाद एक बार दुबारा चेक कर लें. अंत में Save पर क्लिक करें.
  • इस तरह आप काफी आसानी से घर बैठे PMAY Application Form भर सकते हैं.

Also Read : प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आवेदन की स्थिति चेक करें :

PM आवास योजना का आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. PMAY Application status चेक करने के लिए नीचे बताए गए तरीके के अनुसार आगे बढ़ें :-

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं.
  • होम पर लॉगिन का विकल्प मिलेगा.
  • लॉगिन होने के बाद Citizen Assessment सेक्शन में Track Your Application Status पर क्लिक करें.
  • अब अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर अथवा Assessment ID डालकर Submit करें.
  • बस इतना करते ही आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी.

दोस्तों आशा करता हूँ अब आपको प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

 

Also Read : होम लोन पर सब्सिडी पाने की एलिजिबिलिटी योग्यता 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top