प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

हाल ही में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79,000 करोड़ रूपये के आवंटन की घोषणा की है. सरकार के इस कदम से देशभर में नए घरों के निर्माण में काफी तेजी आएगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
आगे हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें तथा इसके लिए आवश्यक पात्रता, शर्तें एवं दस्तावेजों के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे –

प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना दो भागों में बाँटी गई है. PMAY (ग्रामीण) तथा PMAY (शहरी). दोनों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाई गई है. आप जिस भी क्षेत्र के रहने वाले हैं आपको उसी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया आप ऑनलाइन कर सकते हैं. 

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले PMAY(Gramin) की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं. 
  2. होमपेज पर Awaassoft सेक्शन में Data Entry पर क्लिक करें.
  3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. इसमें PMAYG Online Registration पर क्लिक करें.
  4. अब एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां जैसे- नाम, लिंग, मोबाईल नंबर, आधार संख्या आदि सही-सही भरें.
  5. आधार कार्ड के उपयोग संबंधी सहमति फॉर्म अपलोड करें.
  6. इसी तरह आगे बढ़ते हुए जो भी जानकारियां मांगी जाए उसे भरते जाएं तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करते जाएं.
  7. अंत में Submit पर क्लिक करें. इस तरह आपके प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  8. इसके आगे की प्रक्रिया संबंधित कार्यालय द्वारा पूरी की जाएगी.

Also Read : बिहार में इंदिरा आवास का कितना पैसा मिलता है

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :-

  1. सबसे पहले PMAY(Urban) की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ऊपर की तरफ Citizen Assessment सेक्शन में Apply Online पर टैप करें और फिर In Situ Slum Redevelopment(ISSR) को चुनें.
  3. अब आपसे आधार नंबर और नाम पूछा जाएगा. ये दोनों भरने के बाद Check पर क्लिक करके आधार वेरिफाई करें.
  4. अब एक फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां, जैसे- नाम, एड्रेस आदि ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  5. एक बार अपने द्वारा भरी गई जानकारियां दुबारा चेक कर लें. सबकुछ सही होने पर Save पर क्लिक करें.
  6. इस तरह आपका PMAY के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब इससे आगे का बाकी प्रोसेस संबंधित कार्यालय में अधिकारियों द्वारा किया जाएगा.

Note : अगर आप स्वयं रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं हैं, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर मात्र ₹25 भुगतान करके PMAY New Registration करवा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक शर्तें एवं पात्रता :

  • आवेदक/आवेदिका के पास पहले से कोई पक्का मकान न हो.
  • किसी अन्य आवास योजना के लाभार्थी न हों.
  • मुफ्त आवास का लाभ लेने के लिए आवेदक गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आना चाहिए.
  • घर में कोई मोटर वाहन न हो.
  • घर में रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड कनेक्शन न हो.
  • आयकरदाता न हो.
  • किसी सरकारी नौकरी में न हो.

Also Read: नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें?

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • वैलिड पहचान पत्र
  • वैलिड एड्रेस प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • अगर अनुसूचित जाति/जनजाति या दिव्यांग श्रेणी के हों तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मनरेगा पंजीकृत लाभार्थी का श्रमिक कार्ड (Job Card) 
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर किसी अन्य दस्तावेजों की भी मांग की जा सकती है.

 

दोस्तों इस आलेख में हमने आपको प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताई है. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें.

Also Read: घर बनाने के लिए सरकार कितना पैसा दे रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top