लाडली बहना योजना eKYC Online कैसे करें

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करने तथा उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 देगी. सरकार ने लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए eKYC करना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी के बाद ही आपको हर महीने योजना की राशि सीधे अकाउंट में भेजी जाएगी. इस आलेख में आज हम Ladli Behna Yojana eKYC कैसे करें, इसके उद्देश्य, लाभ तथा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

Ladli Behna Yojana eKYC 2023 :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है. इसके लिए प्रदेश भर में हर गांव, शहर व वार्ड स्तर पर शिविर(कैंप) लगाए जाएंगे. इस तरह के कैंप में जाकर आप आसानी से लाड़ली योजना का आवेदन फॉर्म तथा eKYC भर सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क या पैसे देने की आवश्यकता नहीं है. अगर किसी बहन से ई-केवाईसी के लिए पैसे की मांग की जाती है, तो वह CM Helpline Number – 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए eKyc कराना अनिवार्य कर दिया था. इसमें समग्र आईडी के साथ आधार कार्ड लिंक किया जाता है. ई-केवाईसी करवाने के बाद पात्र महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधे DBT के माध्यम से पैसे भेजे जाएंगे. सरकार द्वारा आयोजित शिविर के अलावा आप स्वयं भी घर बैठे ऑनलाइन eKYC कर सकते हैं. आगे हम आपको Ladli Behna Yojana eKYC की पूरी प्रक्रिया step by step बताएंगे.

Also Read : लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश की जानकारी

लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश 2023

निम्न आय वर्गीय महिलाओं को अक्सर छोटी-मोटी आर्थिक जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है. योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री जी ने बहनों से “साथ निभाने” का भी संकल्प लिया.

इस योजना के तहत सरकार राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की 23 से 60 साल आयु तक की बहनों को हर महीने 1000 रूपये या वार्षिक ₹12,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ आगे बढ़ने का भी पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएगी.

Ladli Behna Yojana की मुख्य बातें :

  • राज्य की महिलाओं/बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है लाड़ली बहना योजना.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 मिलेंगे.
  • इस योजना के लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक हर गांव-वार्ड में शिविर लगाकर आवेदन फॉर्म भरवाए जाएंगे.
  • 10 जून 2023 को लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 1000 रूपये भेजी जाएगी.
  • अगले पाँच वर्षों में राज्य सरकार इस योजना पर लगभग 60 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
  • इस योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को विशेष रूप से मिलेगा.
  • ऐसी महिलाएं जिसे 60 वर्ष की आयु के बाद भी वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • योजना का लाभ लेने के लिए Ladli Behna Yojana eKYC कराना अनिवार्य हो गया है.

Also Read : मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी के नए अपडेट्स

लाभ :

  • लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 रूपये मिलेंगे.
  • इस योजना का लाभ प्रदेश की लगभग 1.30 करोड़ महिलाओं को मिलेगा.
  • यह योजना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी.
  • योजना की राशि सीधे लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजे जाएंगे, जिसके लिए ई-केवाईसी कराना आवश्यक है.
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग की महिलाओं को मिलेगा.

लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी के लिए पात्रता :

  • इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के स्थायी निवासियों को मिलेगा.
  • आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक न हो.
  • परिवार के पास चार पहिया वाहन, 5 एकड़ से अधिक भूमि तथा किसी सदस्य को सरकारी नौकरी न हो.
  • परिवार में कोई जनप्रतिनिधि तथा आयकरदाता न हो.
  • महिला को पहले से किसी ऐसी पेंशन योजना का लाभ न मिल रहा हो, जिसमें पेंशन 1000 प्रति माह से अधिक हो.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा समान्य वर्ग की वे सभी महिलाएं जो ऊपर दिए गए पात्रता शर्तों को पूरी करती हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.

Also Read : मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

आवश्यक दस्तावेज :

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मध्यप्रदेश का निवासी होने का आवासीय प्रमाण-पत्र
  • वैलिड आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • मोबाईल नंबर

आवेदन की प्रक्रिया :

इस योजना में आवेदन करने के लिए फिलहाल आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. 25 मार्च से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के हर गांव-वार्ड में सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शिविर आयोजित किए जाएंगे. आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार करें. आगामी शिविर की जानकारी आप अपने ग्राम प्रधान या वार्ड पार्षद से प्राप्त कर सकते हैं.

Ladli Behna Yojana eKYC कैसे करें?

eKYC की प्रक्रिया आप सरकार द्वारा आयोजित कैंप में, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क या समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं भी कर सकते हैं. अगर आप स्वयं घर बैठे Ladli Behna Yojana eKYC करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आगे बढ़ें :-

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर में समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” सेक्शन में “e-KYC करें” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें अपनी समग्र आईडी और कैप्चा कोड डालकर “खोजें” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, इसके अगले पेज पर डालकर वेरिफाई करें.
  • ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद समग्र आईडी से जुड़ा डाटा आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करें तथा आधार को सत्यापित करें.
  • आधार कार्ड में दर्ज नाम, जन्मतिथि आदि समग्र डाटा से मिलान होने पर eKYC पूरा हो जाएगा.

इस तरह आप काफी आसानी से घर बैठे Ladli Behna Yojana eKYC कर सकते हैं. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई है, तो इसे दूसरों के साथ शेयर अवश्य करें.

 

Also Read: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top