मुख्यमंत्री सम्मान निधि कैसे चेक करें: cm kisan samman nidhi

अगर आप भी मध्यप्रदेश के किसान हैं और मुख्यमंत्री सम्मान निधि का पैसा यानी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, या जानना चाहते हैं कि आपकी खाते में 2 हजार रुपये की किस्त आई या नहीं तो आप यहाँ बताये गये तरीके से मुख्यमंत्री सम्मान निधि का पैसा चेक कर सकते हैं. साथ ही इस योजना से जुड़ी वो सारी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करेंगे –

मुख्यमंत्री सम्मान निधि कैसे चेक करें –

मध्य प्रदेश CM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत 5 अक्टूबर को 72 लाख किसानों के खाते में 1560 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर आप ऑनलाइन लाभार्थियों की सूची भी इस तरह देख सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप saara.mp.gov.in अधिकारिक वेबसाइट खोलें
  2. होमपेज पर नीचे मौजूद “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति” बॉक्स पर क्लिक करें
  3. नया पेज खुलने पर किसान आधार नंबर, बैंक खाता या  PM किसानआईडी में से कोई एक चीज भरें
  4. इसके बाद आगे कैप्चा कोड भरें और ‘सर्च करें’ बटन पर क्लिक करें
  5. इतना करते ही आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 5वीं किस्त का स्टेटस दिखायी देगा

तो इस तरह आप किसान कल्याण योजना का पैसा चेक कर सकते हैं. इसके आलावा बैंक खाते में बैलेंस की जांच करके भी आप  2000 की किस्त आई या नहीं या पता कर सकते हैं.

Also Read: PM Kisan के ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें

CM Kisan Samman Nidhi Yojana –

मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्तमान में राज्य के लगभग 80 लाख किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अभी तक इस योजना के अंतर्गत किसानों को 2000 रुपये की 6 किस्तें मिल चुकी हैं. अभी तक cm किसान योजना में सालाना 4 हजार मिल रहे थे, मगर अब इसे बढाकर 6 हजार रुपये सालाना कर दिया गया है.

सभी पंजीकृत पात्र किसानों को अब 2000 हजार की 3 किस्तों में हर वर्ष ₹6000 ट्रान्सफर किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ₹6000 वार्षिक भी दिया जाता है. इस तरह मध्य प्रदेश के किसानों को केंद्र-राज्य सरकार द्वारा मिलाकर हर वर्ष ₹12,000 की आर्थिक सहायता मिलती है.

अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसान हैं, तो सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आगे हम आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे.

खुशखबरी अपडेट –

  • 5 अक्टूबर को किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त भेजी गयी है, अभी अगले साल मार्च से पहले एक और किस्त भेजी जायेगी
  • आपको बता दें कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत पहले सालाना 2 किस्तों में 4 हजार रुपये मिलते थे,
  • 10 अगस्त को सरकार ने नया फैसला लेते हुए किसान कल्याण योजना की धनराशी 6 हजार रुपये कर दी है.

Also Read: लाडली बहना योजना का पैसा ऑनलाइन चेक करने का तरीका

CM Kisan Kalyan Yojana Beneficiary Status –

  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लाभार्थी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले SAARA पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट saara.mp.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर CM Kisan Kalyan Yojana Beneficiary Status का एक ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या PM किसान आईडी में से जो भी आप चाहें डालें और कैप्चा कोड डालकर सर्च करें.
  • बस इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी स्टेटस खुलकर सामने आ जाएगी.

सीएम के ₹ 2000 कब आएंगे?

आपको बतादें कि नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में मध्य प्रदेश CM किसान के ₹ 2000 की दूसरी या फिर स्कीम की छठवीं  किस्त, 5 अक्टूबर को भेजी गयी है. अगली किस्त चुनाव हो जाने के बाद ही आएगी. आपको बता दें कि अब किसान कल्याण योजना में 4 हजार की बजाय 6 हजार रुपये 3 किस्तों में मिलेंगे.

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की महत्वपूर्ण बातें –

  • इस योजना की मध्यप्रदेश के किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए की गई है.
  • इस योजना के लाभार्थी किसानों को PM किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले ₹6000 वार्षिक आर्थिक सहायता के अतिरिक्त दो-दो हजार के तीन किस्तों में ₹6000 वार्षिक मिलती है.
  • इस योजना का लाभ राज्य के वैसे किसान ले सकते हैं जिनके पास मध्यप्रदेश में कृषि योग्य भूमि है. अभी भूमिहीन किसानों के लिए ये योजना लागू नहीं की गई है.
  • इस योजना का लाभ उठाने के किसानों को पहले PM किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद ही वे किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.
  • इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाती है.

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

CM किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन करने का तरीका –

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत होना अनिवार्य है. पंजीकरण नंबर मिलने बाद ही आप CM किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.
  • आवेदन करने के लिए पटवारी, ब्लॉक ऑफिस या नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय जाएं और वहाँ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
  • आवेदन को अच्छी तरह से भरें और सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर वापस उसी कार्यालय में जमा कर दें.
  • इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
  • आवेदन पत्र सत्यापित होने के बाद आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे.

Also Read: Ladli Behna Yojana Final  name List

12 thoughts on “मुख्यमंत्री सम्मान निधि कैसे चेक करें: cm kisan samman nidhi”

  1. बगदीराम

    मुझे cm किसान कल्याण योजना के 2000 हजार रुपये मेरे खाते मैं नही आये क्यो की मेरे खाते से आधार सीडिंग नही था अब मेने आधार से जुड़वा लिया है तो ये जो अभी 2000 रुपये आये ये मेरे खाते मैं आयेंगे या नही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top