इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचें link

राजस्थान सरकार की फ्री स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत यदि आप पात्र हैं या नहीं यह जांचना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताये गए तरीके का पालन कर सकते हैं –

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचने का तरीका –

  1. पात्रता जांचने के लिए सबसे पहले इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना की वेबसाइट igsy.rajasthan.gov.in खोलिए
  2. होम पेज पर ही आपको IGSY पात्रता की जाँचे का आप्शन दिखेगा
  3. अगले पेज में आपको अपना आधार नंबर और योजना की श्रेणी चुनना है
  4. श्रेणी आप्शन में आप जिस स्कीम की लाभार्थी हैं वह चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  5. अगले पेज में लाभार्थी का नाम आएगा, जिसपर पर टिक करके सबमिट करना है
  6. इतना करने पर यदि आप पात्र होंगी तो उसका मेसेज मिल जाएगा.

Also Read: इंदिरा गाँधी फ्री मोबाइल लाभार्थी नई लिस्ट कैसे देखें

indira gandhi smartphone yojana में फ्री स्मार्ट फोन पाने के लिए क्या योग्यता है –

जिन महिलाओं या बेटियों का नाम चिरंजीवी परिवार में आता है और वे इन स्कीमों में है वे इंदिरा गाँधी फ्री मोबाइल वितरण का लाभ ले सकती हैं –

  1. विधवा/एकल नारी योजना की पेंशनर
  2. नरेगा में काम करने वाली महिलाएं
  3. इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना के लाभार्थी
  4. कला, वाणिज्य और विज्ञान से पढाई करने वाली महा विद्यालय छात्राएं
  5. संस्कृत से पढाई करने वाली महाविद्यालय की बेटियां
  6. 9वीं से 12वीं तक सरकारी विद्यालय में पढने वाली बेटियां
  7. पॉलिटेक्निक या आईटीआई करने वाली छात्राएं

आपको बता दें कि पहले चरण में महंगाई राहत कैंप में आप जाकर अपना पंजीकरण करवा सकती हैं. वहां आपको फ्री स्मार्टफोन के अंतर्गत redmi या realme के फ़ोन मिल सकते हैं.

Also Read: Free Mobile 3rd List, राजस्थान फ्री स्मार्टफोन की तीसरी लिस्ट check

FAQ (सवाल-जवाब) –

rajasthan free mobile yojana me konsa mobile milega

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में realme c30, redmi A2 और नोकिया के मोबाइल दिए जा रहे हैं. इसमें फोन के साथ सिम व 3 साल के फ्री इन्टरनेट रिचार्ज भी मिल रहा है.

8 thoughts on “इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जांचें link”

    1. Me gourmant school me 12th me pedhti Ho muje to Aabhi tak message bhi nehi aaya indira gandhi free smartphone yojana ka 😥😣

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top