यहाँ करें राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक

UP Ration Card List 2023: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और UP राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो ये लेख आपके काफी काम आ सकती है. राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए अब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. इसे आप अपने मोबाइल पर कुछ ही मिनट में ऑनलाइन देख सकते हैं.

हाल ही खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों की नई UP राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बड़ी संख्या में नए लाभार्थियों के नाम जोड़े गए हैं. साथ ही जो लोग योजना के लिए अपात्र पाए गए हैं उनका नाम हटा दिया गया है. जो लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, वे ये लिस्ट अवश्य चेक कर लें.

राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक –

राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम चेक करें इस तरीके से –

  1. राशन कार्ड लिस्ट UP देखने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाएं.
  2. इस वेबसाइट के होम पेज पर “महत्वपूर्ण लिंक” के अंतर्गत “राशन कार्ड की पात्रता सूची” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब यहां अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें.
  4. इसी तरह क्रमवार तरीके से अपना टाउन/ब्लॉक, ग्राम पंचायत और दुकानदार का नाम चुनते जाएं.
  5. PDS दुकानदार के अंतर्गत राशन कार्ड की संख्या दिखेगी. उस नंबर पर क्लिक करें.
  6. अब आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राशन कार्ड की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
  7. इस लिस्ट को स्क्रॉल करके अपना नाम खोज लें. अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें.
  8. क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड खुल जाएगा. इसमें आपके कार्ड की पूरी डिटेल दी होगी.
  9. आप चाहें तो प्रिंट पर क्लिक करके इसे डाउनलोड या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

Also Read : नयी अपडेट: अब नहीं मिलेगा फ्री राशन?

राशन कार्ड आवेदन की स्थिति (स्टेटस) कैसे देखें –

अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब इस आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें :

  • सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करें.
  • अब अपना आवेदन संख्या/संदर्भ आईडी/राशन कार्ड दर्ज करें तथा स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड भरें.
  • अब “आवेदन स्थिति हेतु ओ.टी.पी. प्राप्त करें” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरकर सत्यापित करें.
  • बस इतना करते हैं आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी.

क्यों मिलता है सरकारी राशन –

भारत सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के सभी लोगों को पर्याप्त भोजन मिल सके, इसके लिए राशन कार्ड की शुरुआत की गई है. राशन कार्ड योजना का संचालन एवं कार्यान्वयन केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर करती है. इस कार्ड के माध्यम से सरकार लोगों को कम मूल्य पर राशन के अलावा भी कई तरह की योजनाओं का लाभ पहुंचाती है. राशन कार्ड का इस्तेमाल सरकारी कार्यों में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह भी किया जाता है.

खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी की जाती है. इस लिस्ट में पात्र लोगों के नाम जोड़े जाते हैं तथा अपात्र लोगों के नाम लिस्ट से हटाए भी जाते हैं. अगर आपने भी UP राशन कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है तो नई लिस्ट अवश्य चेक कर लें.

UP Ration Card Helpline Number –

अगर आपको राशन कार्ड से जुड़ी कोई समस्या हो रही है या आपका पीडीएस दुकानदार राशन देने में आना-कानी कर रहा है, तो आप इसकी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या बता सकते हैं –

  • हेल्पलाइन नंबर : 1967/14445
  • टोल फ्री नंबर : 18001800150

 

Also Read : राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें मोबाइल से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top