राजस्थान मेगा जॉब फेयर सैलरी, रजिस्ट्रेशन व दिनांक की जानकारी

राजस्थान के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) की शुरुआत की गई है. इस रोजगार मेले का आयोजन जिला स्तर पर किया जाता है, जहां आकर युवा अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं. इससे अब लाखों युवाओं को नौकरी मिला है. अगर आप भी Rajasthan Mega Job Fair में सम्मिलित होकर नौकरी पाना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस आलेख में हम आपको राजस्थान मेगा जॉब फेयर रजिस्ट्रेशन, जरूरी दस्तावेज, सैलरी तथा आगामी रोजगार मेला के दिनांक के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 –

दोस्तों, आपको पता होगा आज के समय में सरकारी नौकरी लेना कितना मुश्किल हो गया है. नौकरी के इंतजार में कई सारे युवा बेरोजगार बैठे हैं. इसी समस्या को देखते हुए कौशल एवं उद्यमिता विकास, राजस्थान सरकार द्वारा मेगा जॉब फेयर की एक अभिनव पहल की गई है. जॉब फेयर यानी रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यतानुसार रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं.

Mega Job Fair नौकरी के इच्छुक युवाओं तथा नौकरी प्रदाता कंपनियों को एक मंच प्रदान करती है. इससे एक तरफ जहां बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता है, वहीं दूसरी तरफ कंपनियों को अच्छे कर्मचारी मिलते हैं. अब तक राजस्थान के लाखों युवाओं को रोजगार मेला में नौकरी मिल चुकी है.

Also Read: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता स्टेटस कैसे चेक करें

Rajasthan Mega Job Fair 2023 Highlights –

  • राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी पाने मदद करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मेगा जॉब फेयर की शुरुआत की गई है.
  • अब राजस्थान के युवाओं को नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
  • राजस्थान रोजगार मेला में 400 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं.
  • इसमें युवाओं को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर नौकरी दिया जाएगा. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
  • 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा रजिस्ट्रेशन करवाकर राजस्थान मेगा जॉब फेयर में सम्मिलित हो सकते हैं.
  • यह राजस्थान में बेरोजगारी दर कम करने में सहायक होगी.

राजस्थान मेगा जॉब फेयर में सम्मिलित होने के लिए पात्रता –

  • राजस्थान के युवा रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए पात्र हैं.
  • नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से कम-से-कम 10वीं कक्षा पास हो.
  • जॉब फेयर में सम्मिलित होने के लिए पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

Also Read : इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जरूरी डॉक्यूमेंट्स –

  1. आधार कार्ड
  2. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र (10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा आदि सार्टिफिकेट)
  3. अगर कोई स्किल डेवलपमेंट कोर्स किया है, तो उसका सार्टिफिकेट
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी

राजस्थान मेगा जॉब फेयर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया –

  • सबसे पहले Rajasthan Rojgar Mela की आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.rozgaarmela.com पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट दिख जाएगी. आप लिस्ट में अपने जिले पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें CANDIDATE के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगर आप पहली बार इस वेबसाइट आ रहे हैं, तो New Registration? Click here पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके फॉर्म भरें. इसमें आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता तथा कई कई सारी डिटेल्स भरनी होगी.
  • सभी जानकारियां भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.

इस तरह आपका Rajasthan Mega Job Fair Registration 2023 पूरा हो जाएगा.

सैलरी –

रोजगार मेला में सैलरी अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता तथा स्किल पर निर्भर करती है. सामान्यतः न्यूनतम सैलरी 20-25 हजार रुपए प्रतिमाह से शुरू होकर 80-90 हजार रुपए तक होती है. आपकी योग्यता के अनुसार सैलरी बढ़ भी सकती है.

आगामी राजस्थान रोजगार मेला दिनांक –

पिछला रोजगार मेला 25 अगस्त 2023 को अलवर जिले में आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 4150 युवाओं को नौकरी मिली थी. अगला रोजगार मेला कब और किस जिले में आयोजित होगा, जानने के लिए नियमित अखबार, ऑफिशियल वेबसाइट तथा हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें. इसके अलावा अगर आप रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से भी जॉब फेयर की सूचना दी जाएगी.

 

Also Read : ऐसे करें Berojgari Bhatta Registration Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top