ऐसे करें बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP Sewayojan 2023

ऐसे शिक्षित युवा जो रोजगार न मिलने की वजह से बेरोजगार बैठे हैं, वह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹1000 से ₹1500 तक की सहायता राशि प्रदान करती है, जिससे वह अपने छोटे-मोटे खर्चे निकल सके. इस पैसे का इस्तेमाल युवा अपनी स्किल डेवलपमेंट तथा नौकरियों के लिए फॉर्म भरने हेतु भी कर सकते हैं.

बेरोजगारी भत्ता पाने को इच्छुक युवा Sewayojan पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें. इस आर्टिकल में आगे हम आपको बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताएंगे.

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP, देखें प्रक्रिया –

  • सबसे पहले Sewayojan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर New Account पर टैप करके Jobseeker पर क्लिक करें.
  • अब एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां अच्छी तरह भरें.
  • सभी जरूरी दस्तावेज, Scanned फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करें.
  • सबकुछ अच्छी तरह चेक कर लें उसके बाद फॉर्म Submit करें.
  • फॉर्म भरने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इसे नोट करके या प्रिंटआउट निकालकर अवश्य रख लें.
  • इस तरह आप आसानी से बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो आपको आपकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उपलब्ध नौकरियों की सूचना मिलने लगेगी.

Also Read: पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम

Berojgari Bhatta Registration Online @www.sewayojan.org

हमारे देश में उपलब्ध नौकरियों की तुलना में युवा अधिक हैं. यही वजह है कि आज बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारी की समस्या का समाना कर रहे हैं. कई युवाओं ने उच्च शिक्षा तो प्राप्त कर ली है, लेकिन उनके पास नौकरी या रोजगार का कोई साधन नहीं हैं. अशिक्षित युवा तो फिर भी मजदूरी करके अपना भरण-पोषण कर लेते हैं, लेकिन शिक्षित युवाओं के लिए नौकरी या बिजनेस ही अंतिम विकल्प होता है.

युवाओं की इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत सरकार राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. प्रदेश के ऐसे युवा जो बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करना चाहते हैं, वह Sewayojan Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल युवा अपने छोटे-मोटे ख़र्चे निकालने में तथा रोजगार ढूंढने में कर सकते हैं. यह सहायता राशि एक निश्चित समय के लिए ही दी जाती है. नौकरी मिलते ही बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो जाता है.

Also Read : बिना गारंटी ले सकते हैं 50 हजार तक लोन: रोजगार सृजन योजना 2023

Uttar Pradesh Sewayojan Portal :

उत्तर प्रदेश सरकार ने Sewayojan Online Portal की शुरुआत प्रदेश के शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने में सहायता करने के लिए की है. इस पोर्टल के माध्यम से युवा सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही 12वीं व स्नातक पास ऐसे युवा जो अब तक रोजगार न मिलने के कारण बेरोजगार बैठे हैं, वह इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके बेरोजगारी भत्ता का भी लाभ उठा सकते हैं.

पात्रता व शर्तें :

  • आवेदक युवा उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हों.
  • आवेदक न्यूनतम 12वीं कक्षा पास हो.
  • आयु 21 से 35 वर्ष के बीच हो.
  • परिवार की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक न हो.
  • आवेदन किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत न हो.

Also Read: free स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र
  • जन्म प्रमाण-पत्र (10वीं की मार्कशीट/सार्टिफिकेट, बर्थ सार्टिफिकेट etc.)
  • बेरोजगार होने का शपथ-पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

नोट : सरकार ने अभी बस बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है. अभी भत्ता मिलना शुरू हुआ नहीं है. जो लोग बता रहे हैं कि पैसा मिलना शुरू हो गया, वह पूरी तरह गलत है. फिर भी युवाओं को सलाह दी जाती है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. इससे आपको आपकी योग्यता के अनुसार नौकरियों की जानकारी मिलती रहेगी. जैसे ही बेरोजगारी भत्ता शुरू होगा, आपको भी मिलने लगेगा.


Also Read : मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना, युवाओ को मिलेगा 10 हजार प्रतिमाह

9 thoughts on “ऐसे करें बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP Sewayojan 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top