सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, ऐसे भरें फॉर्म 2023

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए ‘मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना’ (MPMSKY) की शुरुआत की है. Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के तहत Registration करके युवाओं को नौकरी लायक बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट व ट्रेनिंग के दौरान से ही 8 से 10 हजार प्रतिमाह कमाना शुरू कर सकते हैं, इसकी सभी महत्वपूर्ण डिटेल यहाँ हमने बताई हैं –

ऐसे करें सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन –

  1. Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana में registration करने के लिए युवाओं को सबसे पहले MMSKY की ऑफिसियल वेबसाइट mmsky.mp.gov.in खोलना होगा
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, उसे खोलना है
  3. इसके आगे अपनी समग्र आईडी, मोबाइल नंबर और OTP वेरिफिकेशन भरना है
  4. ये करने के बाद आपके पास एक यूजर आईडी और पासवर्ड का मैसेज आएगा।
  5. इससे पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदक फॉर्म में अपनी सभी डिटेल भरकर दस्तावेज अपलोड करना है
  6. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके, फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करे।

तो इस तरह आप योजना में पजीकृत हो जायेगी, इसके बाद ट्रेनिंग हेतु जरुरी डिटेल आपके पास ईमेल या पोर्टल पर login करने से मिल जायेगी.

Also Read : सीखो कमाओ योजना की कोर्स लिस्ट देखें

मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना क्या है –

बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की घोषणा की है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के अधिक-से-अधिक युवाओं को नौकरी या स्वरोजगार के लायक बनाना है. इस योजना के तहत देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक व निजी संस्थानों की मदद से युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए 703 कार्य-क्षेत्र चुने गए हैं.

इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें चयनित युवाओं को फ्री ट्रेनिंग तो मिलेगी ही, साथ ही ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. स्टाइपेंड की 75% राशि राज्य सरकार तथा 25% राशि संबंधित संस्थान वहन करेगी.

प्रशिक्षण/ट्रेनिंग पूरा करने के पश्चात अभ्यार्थी को मध्य प्रदेश राज्य कौशन विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) तथा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त सार्टिफिकेट दिया जाएगा. सरकार प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को नौकरी दिलाने में मदद भी करेगी.

स्किल ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए पात्रता व शर्तें :

  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं युवाओं को मिलेगा, जो  मध्यप्रदेश के स्थायी निवासी हैं.
  • आयु सीमा – 18 से 29 वर्ष.
  • शैक्षणिक योग्यता – कोर्स या ट्रेनिंग के अनुसार 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा इससे उच्च. 

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • वैलिड एड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता पासबुक
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र/मार्कशीट
  • मोबाईल नंबर

Also Read : मुख्यमंत्री सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें?

Important Dates :

  • प्रशिक्षण देने वाली कंपनियों का पंजीकरण : 7 जून से
  • ट्रेनिंग प्राप्त करने को इच्छुक युवाओं का पंजीकरण : 15 जून से
  • प्लेसमेंट शुरू होने की तिथि : 15 जुलाई

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ :

  • यह योजना मध्यप्रदेश के उन युवाओं के लिए काफी फायदेमंद जो कोई स्किल न होने की वजह से बेरोजगार बैठे हैं.
  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं को फ्री स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ 8 से 10 हजार महीना स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
  • ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला स्टाइपेंड युवा की शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करती है. जो युवा 12वीं उत्तीर्ण हैं उन्हें 8000 रुपए, आईटीआई पास को 8500 रूपये, डिप्लोमा पास को 9000 रुपए तथा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन पास को 10,000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे.
  • इस योजना के तहत युवा अपनी रूचि के अनुसार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट, मेडिकल, मीडिया समेत 703 से ज्यादा क्षेत्रों में रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
  • ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात MPSSDEGB तथा SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त सार्टिफिकेट दी जाएगी. साथ ही नौकरी दिलाने में भी मदद की जाएगी.

 

Also Read: अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी, MP GFMS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top