पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बचत खाता कैसे खोलें Online

Post Office Digital Saving Account: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में भारतीय डाक ने भी लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं देनी शुरू कर दी है. अब आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बचत खाता भी घर बैठे खुलवा सकते हैं. डिजिटल बचत खाते में भी आपको वो सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो एक सामान्य बचत खाते में मिलती है. और सबसे खास बात ये है कि इसमें आप जीरो बैलेंस पर अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बचत खाता खोलने के बारे में जानना चाहते हैं, तो ये आलेख पूरा पढ़ें. आगे हम आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में डिजिटल बचत खाता खोलने की प्रक्रिया, इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स, इसकी विशेषताएं व लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे –

पोस्ट ऑफिस में बचत खाता कैसे खोलें, स्टेप फॉलो करें –

Step-1 : Download IPPB Mobile Banking App

अगर आप पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बचत खाता खोलना चाहते हैं, तो इसके दो तरीके हैं –  India Post Payment Bank की वेबसाइट के माध्यम से और मोबाइल ऐप से. मोबाइल ऐस के माध्यम से खाता खोलना ज्यादा सुविधाजनक होता है. ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में IPPB Mobile Banking लिखकर Search करें या आगे दिए लिंक पर क्लिक करें. Click here

Step-2 : Open Your Account

IPPB Mobile Banking App इंस्टॉल करने के बाद कुछ जरूरी Permission मांगा जाएगा, इसे Allow करें. इसके बाद Open Your Account Now के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step-3 : Fill Your Mobile No and PAN Details

अब अपना मोबाइल नंबर और PAN नंबर डालें. Product Name में Digital Saving Account सेलेक्ट करें. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.

Step-4 : OTP Verification

अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा. इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit पर क्लिक करें.

Also Read: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता

Step-5 : Aadhaar KYC

अब आपको अपना आधार KYC करना होगा. इसके लिए आधार कार्ड का QR Code स्कैन करें या आधार नंबर भरें तथा Check Box में टिक लगाकर Submit करें. इसके बाद आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. इसे भरकर Aadhaar KYC पूरा करें.

Step-6 : Account Opening Form – Fill All Details

अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें Personal Information, PAN & Communication Address, Nominee Details, Additional information और Account information मांगा जाएगा. सभी विकल्प पर एक-एक कर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें. सारी Details भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.

Step-7 : Review Information

इस पेज पर आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियां आ जाएगी. इसी अच्छी तरह चेक कर लें और फिर Confirm पर क्लिक करें.

Step-8 : Aadhaar OTP Verification

एक बार फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे भरकर वेरिफाई करें. बस इतना करते ही पोस्ट ऑफिस में आपका डिजिटल बचत खाता खुल जाएगा. इसके बाद आपको Customer ID और Account Number प्राप्त होगा. इसे नोट करके रख लें.

Step-9 : Login Your Account

अब एक बार पुनः Home Page पर जाकर Login Now पर क्लिक करें. इसके बाद Account Number, Customer ID, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर भरकर Register पर क्लिक करें. फिर 4 अंकों का MPIN बनाएं और OTP Verification कंप्लीट करें.

इस तरह आपका डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन हो जाएगा. अब आप Login करने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read : पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम, कम समय में जादा फायदा

अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • कोई भी वैलिड आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बचत खाता खोलने के फायदे :

  1. पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बचत खाता खोलने का सबसे बड़ा लाभ है कि इसमें सबकुछ ऑनलाइन हो जाता है. इसके लिए आपको कभी भी जाने की आवश्यकता नहीं है.
  2. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के डिजिटल बचत खाते में आपको वो सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो एक सामान्य बचत खाते में मिलती है. जैसे – मोबाईल बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम कार्ड आदि.
  3. इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है. आप जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोल सकते हैं.
  4. बचत खाते की जमा राशि पर लगभग 4% वार्षिक ब्याज भी मिलता है.
  5. इसके अलावा आप चाहें तो फिक्स डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट, वरिष्ठ पेंशन योजना, सावधि जमा, एनएससी जैसी योजनाओं में निवेश करने अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.

 

Also Read : LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top