e uparjan 2023 24, ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति जांचे, पंजीयन चेक करें

e uparjan 2023 24: मध्यप्रदेश के किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा e-uparjan ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से किसान बंधु सीधे सरकार को अपनी फसल बेच सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर पंजीयन (Registration) कराना होगा. रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं. अगर आप पहले ही पंजीकरण करवा चुके हैं, तो पोर्टल पर जाकर MP ई उपार्जन किसान पंजीयन स्थिति भी देख सकते हैं.

ई उपार्जन 2023 24

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए e-uparjan online portal की शुरुआत की गई है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट mpeuparjan.nic.in है. इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य उपलब्ध कराना है. किसान बंधु ई-उपार्जन पर अपना पंजीयन कराकर सरकार को सीधे फसल बेच सकते हैं.

e-uparjan portal के माध्यम से फसल बेचना न केवल आसान हो गया है, साथ ही इससे किसानों को उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी मिल जाता है. किसान अपनी सुविधानुसार फसल बेचने के लिए फसल खरीद केंद्र तथा तारीख का चुनाव कर सकते हैं.

जो किसान बंधु पोर्टल पर registration करवा चुके हैं वह अपने पंजीयन की स्थिति अवश्य चेक कर लें.

Also Read : MP अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी

mp e uparjan Online Registration 2023-24 :

  • मध्यप्रदेश के किसान सबसे पहले E-uparjan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mpeuparjan.nic.in ओपन करें.
  • होम पेज पर आपको खरीफ और रबी दो सेक्शन दिखेंगे. वर्तमान में आप जिस फसल को बेचने चाहते हैं उस पर क्लिक करें. उदाहरण के तौर पर रबी फसल के लिए “रबी 2023-24 पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, इसमें किसान पंजीयन के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही एक आवेदन फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां, जैसे – किसान का नाम, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, जिला, तहसील अच्छी तरह से भरें.
  • फॉर्म भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.
  • अंत में आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा. इसे नोट करके रख लें. इस नंबर के माध्यम से आप बाद में पंजीयन स्थिति देख पाएंगे.
  • इस तरह आप आसानी से घर बैठे ई उपार्जन किसान पंजीयन कर सकते हैं.

पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज :

  • किसान का आधार कार्ड
  • समर्ग आईडी
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता पासबुक
  • ऋण पुस्तिका (अगर है)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Also Read : किसान विकास पत्र ब्याज दर 2023: पैसा डबल करने की बेस्ट स्कीम

किसान पंजीयन भुगतान की स्थिति देखने की प्रक्रिया :-

  • सर्वप्रथम अपने ब्राउजर में e uparjan portal खोलें.
  • होम पेज पर रबी और खरीफ का दो सेक्शन दिखेगा.
  • जिस फसल के पंजीकरण की स्थिति देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा. इसमें फॉर्मर रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन सर्च पर क्लिक करें.
  • अब इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर Search पर क्लिक करें.
  • इस तरह आप काफी आसानी से ई उपार्जन पंजीयन स्थिति देख सकते हैं.

दोस्तों आशा करता हूं अब आपको “MP ई उपार्जन किसान पंजीयन स्थिति 2023-24 कैसे देखें?” के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी. अगर अब भी आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं.

 

Also Read : मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी की ताजा खबर 2023

Also Read: पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top