सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट, check seekho kamao courses

अगर आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की कोर्स लिस्ट के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ की शुरुआत की है. यह योजना के तहत युवाओं को मुफ्त रोजगारपरक प्रशिक्षण के साथ-साथ ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 से ₹10,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. इस आर्टिकल में आगे हम आपको मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की कोर्स लिस्ट तथा इस योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे –

सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट 2023 –

यहाँ देखें मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कौन कौन से कोर्स है, इस लिस्ट के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 703 कोर्स उपलब्ध हैं. इन कोर्सों की सूची इस प्रकार से है –
  1. एयरोस्पेस और एविएशन : टेक्निकल सर्विस इंजीनियर, एयरक्राफ्ट एवियोनिक्स टेक्नीशियन, एयरक्राफ्ट एयरफ्रेम एंड पावर प्लांट टेक्निशियन आदि.
  2. कृषि क्षेत्र : पॉल्ट्री फॉर्म, चाय की खेती, बीज प्रसंस्करण, नर्सरी, डेयरी उद्योग, कीटनाशक व खाद, माली, पशुपालन आदि से जुड़े कार्य.
  3. परिधान क्षेत्र : टेलर, फुटवियर, फैशन, लेदर की वस्तुएं आदि से जुड़े कार्य.
  4. ऑटोमोबाइल क्षेत्र : बाइक व कार मैकेनिकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर व्हीकल बॉडीबिल्डर, डेंटिंग पेंटिंग, वेल्डिंग, ड्राइवर कम मैकेनिक, टेक्नीशियन, टायर रिपेयर, व्हीकल सर्विस टेक्निशियन आदि.
  5. बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस : माइक्रो फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, इंश्योरेंस एजेंट, लोन रिकवरी एजेंट, म्यूच्यूअल फंड डिसटीब्यूटर, स्टेनोग्राफर आदि.
  6. कैपिटल गुड्स : प्रोडक्शन इंजीनियर, फीटर, मशीन ऑपरेटर, स्टील मेटल वर्कर आदि.
  7. कैमिकल : पेंटर (मरीन), ग्लास प्रोसेसिंग, कैमिकल प्लांट मैकेनिक, लैब असिस्टेंट तथा कैमिकल प्लांट से जुड़े अन्य कार्य.
  8. ब्यूटी एंड वेलनेस : ब्यूटीशियन तथा ब्यूटी पार्लर से जुड़े कार्य.
  9. कंस्ट्रक्शन : फोरमैन फेब्रीकेशन, साइट सुपरवाइजर, राजमिस्त्री, हेल्पर, फोरमैन (इलैक्ट्रिकल वर्क), कारपेंटर, दरवाजे और खिड़कियों के फिटर, फाल्स सीलिंग, प्लंबर आदि.
  10. घरेलू कामगार : वृद्धों के केयरटेकर तथा हाउसकीपर
  11. इलेक्ट्रीकल : बिजली उपकरणों के मैकेनिक, पावर प्लांट के मैकेनिक कम ऑपरेटर, केबल टेलिविजन ऑपरेटर, पावर इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, लाईनमैन आदि.
  12. इलेक्ट्रॉनिक्स : बैटरी सिस्टम ऑपरेटर, फील्ड टेक्निशियन, स्मार्टफोन टेक्नीशियन, एलईडी सोलर पैनल टेक्निशियन, हार्डवेयर सर्विस इंजीनियर, वेल्डिंग ऑपरेटर, वायरिंग, सीसीटीवी, रेडियो, टीवी टेक्निशियन आदि.
  13. फेब्रीकेशन : टेक्नीशियन फैब्रिकेट, स्टील मेटल वर्कर, वेल्डर (पाइप, गैस, इलेक्ट्रिक), गैस कटर आदि.
  14. फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन
  15. ज्वेलरी
  16. ग्रीन जॉब्स : वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, पवन चक्की, सोलर आदि.
  17. हैंडीक्राफ्ट
  18. हेल्थकेयर एंड वेलनेस : मेडिकल असिस्टेंट, टेलीहेल्थ, ड्रेसर, लैब असिस्टेंट, हॉस्पिटल फ्रंट डेस्क कॉर्डिनेटर आदि.
  19. हाइड्रोकार्बन
  20. इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
  21. आयरन एंड स्टील
  22. आईटी
  23. लाइफ साइंस
  24. लॉजिस्टिक्स
  25. मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप
  26. मरीन
  27. मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
  28. माइनिंग एंड मिनिरल्स
  29. प्लंबिंग
  30. प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग
  31. पावर सेक्टर
  32. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स
  33. रबर उद्योग
  34. टेलीकॉम
  35. टेक्सटाइल
  36. टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी..आदि।

अगर आप Seekho aur Kamao की पूरी Course List देखना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करें – Click Here

Also Read : सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की मुख्य बातें :

  • इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त स्किल ट्रेनिंग देने के लिए की है.
  • सीखो कमाओ योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को हर महीने 8-10 हजार तक स्टाइपेंड भी मिलता है.
  • मध्यप्रदेश के ऐसे बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक है, वह इस योजना के तहत मुफ्त ट्रेनिंग व स्टाइपेंड का लाभ ले सकते हैं.
  • Seekho aur Kamao Course List में इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, कृषि, कंप्यूटर, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट, मेडिकल, मीडिया, इलेक्ट्रिकल आदि सेक्टर के कुल 703 तरह के कोर्स उपलब्ध हैं.
  • जो युवा ट्रेनिंग पूरी करते हैं, उन्हें MPSSDEGB तथा SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र (Certificate) दिया जाएगा.

सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें?

अगर आप सीखो कमाओ योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. स्किल ट्रेनिंग लेने के इच्छुक युवाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 जूलाई 2023 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.

आवेदन करने से पूर्व Seekho aur Kamao Course List अवश्य देख लें ताकि आप अपनी रूचि के अनुसार सही कोर्स का चयन कर पाएं. 

 

Also Read : व्यवसाय खोलने के लिए मुद्रा रोजगार लोन कितने दिन में मिल जाता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top