मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का आवेदन कैसे करें

MP CM Udyam Kranti Yojana: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 50 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराती है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें. आगे हम आपको मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में समस्त जानकारियां प्रदान करेंगे –

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2023 –

बेरोजगारी आज के समय में देश की एक बड़ी समस्या बन चुकी है. बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार बैठे हैं. ऐसे में इस समस्या के निदान का एक ही उपाय है और वह है स्वरोजगार. कई लोग अपना रोजगार शुरू करना तो चाहते हैं, लेकिन उसे शुरू करने के लिए सबके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं. इसलिए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को बिना कोलेटरल के कम ब्याज दर एवं आसान शर्तों पर लोन प्रदान करती है, जिससे युवा अपना रोजगार शुरू कर सकें. इस योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए लेख को पूरा अंत तक पढ़ें.

Also Read : प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना से ऋण कैसे लें

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

स्टेप-1 : मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले MP Samast Portal पर जाएं.

स्टेप-2 : होम पेज पर “आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप-3 : अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे हैं Create New Profile पर क्लिक करें.

स्टेप-4 : अब एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा. इसमें नाम , जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि जानकारियां भरकर अपनी प्रोफाइल बनाएं.

स्टेप-5 : इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.

स्टेप-6 : अब आप मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए योजना के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप-7 : आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स क्रमवार तरीके से सही-सही भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अंत में Submit पर क्लिक करें.

इस तरह MP CM Udyam Kranti Yojana Online Apply की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अंत में आपको एक Reference Number मिलेगा, इसे नोट करके रख लें. इस नंबर की मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.

पात्रता –

  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हो.
  • आयु 18 से 45 वर्ष तक हो.
  • न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक ना हो.
  • पूर्व में किसी बैंक या वित्तीय संस्थान का लोन डिफाल्टर ना हो.
  • वर्तमान में केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ न उठा रहा हो.

Also Read : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की लिस्ट कैसे देखें?

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • अगर आयकर दाता हो तो पिछले तीन साल का ITR
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

MP CM Udyam Kranti Yojana Highlights :

  • मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की गई है.
  • इस योजना का कार्यान्वयन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है.
  • इस योजना के तहत सरकार युवाओं को उद्योग-धंधे या उद्यम स्थापित करने के लिए 1 लाख रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करती है.
  • सर्विस सेक्टर में अपना उद्यम शुरू करने वाले युवाओं को 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है.
  • सरकार द्वारा इस लोन पर 3% वार्षिक सब्सिडी, अधिकतम 7 वर्षों के लिए दी जाएगी.
  • यह लोन पूरी तरह कोलेटरल फ्री होता है. मतलब इसके लिए आपको किसी तरह की कोई चल-अचल संपत्ति बंधक रखने की आवश्यकता नहीं है.
  • Udyam Kranti Yojana की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read : आधार कार्ड पर ₹200000 लोन लेने के लिए क्या करें?

Madhyapradesh Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana FAQ :

1.) मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें?

– इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाएं.

2.) मध्यप्रदेश उद्यम क्रांति योजना में कितना लोन मिलता है?

– इस योजना के तहत आप 1 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

3.) MP उद्यम क्रांति योजना की पात्रता क्या है?

– मध्यप्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आयु 18-45 वर्ष है तथा न्यूनतम 8वीं पास है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं.

 

Also Read: अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top