प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना से ऋण कैसे लें

अक्सर हमें अपनी निजी या व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ऐसे ऋण योजना की शुरुआत की है, जिसमें आप बिना गारंटी के केवल अपना आधार कार्ड देकर 10 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए ज्यादातर लोग इसे आम बोलचाल में प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के नाम से जानते हैं.

प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना –

इस लोन योजना का आधिकारिक नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में उद्यमिता व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए की है. चूंकि इस योजना में लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज आधार कार्ड है, इसलिए लोग इसे आधार कार्ड लोन योजना भी कहा जाता है. इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है.

अक्सर लोग स्वरोजगार शुरू करना चाहते तो हैं, लेकिन पूंजी न होने के कारण वह शुरू नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए ही यह योजना एक वरदान है. आधार कार्ड पर लोन का लाभ वो लोग ले सकते हैं,जो अपना काम शुरू करना चाहते हैं या पुराने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं.

इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको अपनी कोई चल-अचल संपत्ति गारंटी के रूप में रखने की आवश्यकता नहीं होती है. बस आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ अपना बिजनेस प्लान बैंक को बताना होता है. अगर आपके प्लान पर बैंक सहमत होती है, तो आपको आवश्यकतानुसार 10 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है.

Also Read : मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है

PM आधार कार्ड लोन योजना से ऋण लेने की प्रक्रिया :

  1. सबसे पहले अपने पास सभी जरूरी दस्तावेज तथा बिजनेस प्लान तैयार रखें.
  2. अपने बैंक की शाखा पर जाएं तथा वहां प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
  3. आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरें तथा जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके बैंक के संबंधित अधिकारी के पास जमा करें.
  4. अगर आपका आवेदन पत्र बैंक द्वारा स्वीकृत कर लिया जाता है, तो जल्द ही आपको सूचित किया जाएगा. आप आवेदन करने के एक सप्ताह बाद स्वयं भी जाकर आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं.
  5. आवेदन स्वीकृत होने के 2-4 दिनों के भीतर स्वीकृत लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है.

योजना की मुख्य बातें :

  • इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का गारंटी मुक्त लोन प्राप्त किया जा सकता है.
  • देश का कोई भी नागरिक जिसके पास आधार कार्ड तथा अच्छा बिजनेस या स्वरोजगार का प्लान है, वह आधार कार्ड लोन (Mudra Loan) प्राप्त कर सकता है.
  • नए रोजगार के अलावा पुराने काम को बढ़ाने के लिए भी ऋण ले सकते हैं.
  • इस योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता है – शिशु , किशोर तथा तरुण.
  • शिशु लोन कैटेगरी ₹10,000 से लेकर ₹50,000 तक का लोन ले सकते हैं.
  • किशोर लोन के तहत ₹50,000 से 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • तरुण लोन कैटेगरी के अंतर्गत आप 5 लाख से 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं.
  • लोन कितना मिलेगा यह आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए बिजनेस प्लान पर तथा बैंक पर निर्भर करता है.
  • सफल आवेदन के 30 दिनों के भीतर लोन मिल जाता है.
  • आधार कार्ड लोन योजना के बारे अधिक जानकारी के लिए आप MUDRA Yojana की आधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org.in पर विजिट कर सकते हैं.

Also Read : आधार कार्ड पर ₹200000 लोन लेने के लिए क्या करें?

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता पासबुक, बैंक स्टेटमेंट सहित
  • बिजनेस प्लान
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

इस तरह आप आसानी से प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना से ऋण ले सकते हैं.

 

Also Read : मुद्रा लोन योजना टोल फ्री नंबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top